पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अजीबोगरीब रवैया अपनाते हुए अपने स्टार लेग स्पिनर यासिर शाह को टिक टॉक वीडियो में एक महिला प्रशंसक के साथ बालीवुड गीत गुनगुनाने के लिए फटकार लगाई है। यासिर के साथ घटी इस घटना और उमर अकमल के दुबई में रात में पार्टी में जाने के बाद पीसीबी खिलाड़ियों के लिए कड़ी आचार संहिता लागू करने के लिए तैयार है।
माना जा रहा है कि यासिर ने पीसीबी को बताया था कि वह दुबई के एक मॉल में घूम रहे थे तब एक महिला प्रशंसक ने उनसे टिक टॉक में उसके साथ वीडियो बनाने की गुहार लगाई। महिला की रिक्वेस्ट पर यासिर ने उसके साथ ये वीडियो बनाया। यासिर का यह वीडियो पाकिस्तान में वायरल हो गया और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों ने इसकी कड़ी आलोचना की है। पीसीबी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि भारतीय गाने को गुनगुनाना अनुशासनहीनता माना जाएगा या नहीं।
Nobody:
Yasir Shah: pic.twitter.com/Duic0iX9Xl— Good Kid Maad City (@ohgoditsmayhem) April 2, 2019
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने यासिर को उनके लापरवाह रवैये के लिए फटकार लगाई है। ये बताये बिना कि यासिर की गलती क्या थी अधिकारी ने कहा ” पीसीबी चिंतित है कि कुछ खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग के बारे में एहसास नहीं है। ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक या कोई अन्य नेटवर्क उनके लिए कितना खतरनाक हो सकता है। यासिर को याद दिलाया गया है कि उनकी इस लापरवाही का इस्तेमाल उन्हें बुरा दिखने के लिए कैसे किया जा सकता है।” पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने लाहौर में मीडिया को बताया कि यासिर को अपनी गलती का एहसास हुआ और भारतीय मूल की महिला प्रशंसक द्वारा वीडियो अपलोड किए जाने पर उन्हें खेद है।
