IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लम्बे समय से कमर की तकलीफ से जूझ रहे हैं। इस तकलीफ के चलते धोनी ने इस सीजन में एक मैच भी नहीं खेला था जिसमें चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था। धोनी ने कहा है कि विश्व कप को ध्यान में रखकर उन्हें एहतियात बरतनी होगी। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने कहा कि कमर में जकड़न है लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।

मंगलवार को उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद पर छह विकेट से मिली जीत के बाद कहा ‘‘ कमर की हालत पहले से बेहतर है लेकिन विश्व कप को देखते हुए कोई जोखिम नहीं ले सकता । वह बहुत महत्वपूर्ण है ।’’ धोनी ने कहा कि शीर्ष स्तर पर हर खिलाड़ी किसी न किसी फिटनेस समस्या से गुजर रहा है। उन्होंने कहा ‘‘ इस स्तर पर ऐसी समस्यायें आती रहती है । आप पूरी तरह फिट होने का इंतजार करेंगे तो दो मैचों के बीच पांच साल का अंतर आ जाएगा।’’ बता दें 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी कमर की तकलीफ के चलते मैच में नहीं खेले थे उस मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया था।

मंगलवार को इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जिस में चेन्नई ने हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। इस हीट के साथ चेन्नई सुवेर किंग्स आईपीएल 2019 में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के अर्धशतक की मदद से तीन विकेट पर 175 रन बनाए। पांडे ने 49 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 83 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने वाटसन की तूफानी पारी की मदद से इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वाटसन ने 53 गेंद में नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 96 रन बनाए।