World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। कंधे की चोट के चलते साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इससे पहले एनगिडी और हाशिम अमला के भी अनफिट होने की खबर थी। भारत के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों का खेलना भी अभी संशय भरा है। पहले ही अपने दो मैच गंवा चुकी साउथ अफ्रीका अब चोट के चलते अपने मुख्य गेंदबाज डेल स्टेन को इस विश्व कप में खो दिया है। वह अनफिट होने के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी रहे डेल स्टेन को कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट सेबाहर होना पड़ा था। तब से वह क्रिकेट खेलते नजर नहीं आए हैं।

ब्यूरन हेंड्रिक्स को मिली टीम में जगह: डेल स्टेन की जगह ब्यूरन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरन 140 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। 28 वर्षीय ब्यूरन हेंड्रिक्स ने दो वनडे मैचों में एक विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं।

बता दें कि इस बार हेंड्रिक्स को मुंबई इंडियंस ने आइपीएल के दौरान टीम में शामिल किया था।लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। साउथ अफ्रीका ने इस विश्व कप में अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन से गंवा चुकी है इसके अलावा दूसरे मैच में इस टीम को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका की टीम को अपना तीसरा मुकाबला भारत के खिलाफ पांच जून को खेलना है।