World cup 2019, Rohit Sharma century: विश्वकप 2019 का 40वां मैच दो बार की चैम्पियन भारत और बांग्लादेश के बीच है। बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस विश्वकप का चौथा शतक जड़ दिया है। ये रोहित का उनकी बेटी समायरा के पैदा होने के बाद पांचवां शतक है। 30 दिसम्बर 2018 को उनकी बेटी का जन्म हुआ था उस दौरान रोहित ऑस्ट्रेलियाई दौर पर थे। रोहित ने बेटी के जन्म लेते ही अगले मैच में शतक लगाया था। तब से लेकर अबतक रोहित 20 मैचों में पांच शतक लगा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में रोहित ने शनदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 26वां शतक पूरा किया।
India vs Bangladesh live score upadte: यहां देखें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
रोहित ने समयरा के जन्म लेने के बाद 20 मैचों में 57.89 के औसत से 1100 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। रोहित इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक खेले गए 8 मैचों में 107.60 के औसत से 538 रन बनाए हैं। वे विश्वकप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। बता दें इस मैच में मुस्तफिजुर रहमान के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया था। रोहित इस विश्वकप में जिस लय में नज़र आ रहे हैं ऐसे में उनका कैच छोड़ना मैच छोड़ने के बराबर है।
इस मैच में भारतीय टीम का जीतना बेहद जरूरी है। भारत इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा। वहीं बांग्लादेश भी इस मैच को जीत सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना चाहेगा। अगर भारत ये मैच हार जाता है तो उसका श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच करो या मरो जैसा हो जाएगा। इस मैच में भारत ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। भारत ने कुलदीप यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को और केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल किया है। बांग्लादेश ने रुबेल हुसैन और शब्बीर रहमान को अंतिम एकादश में मौका दिया है।