World Cup 2019 Most Runs, Leading & Highest Run Scorer: वर्ल्ड कप 2019 बेहद रोमांचक रहा। वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। क्रिकेट का ‘मक्का’ कहे जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम सुपर ओवर में स्कोर बराबर करने के बाद भी हार गई। दरअसल, सुपर ओवर में उसने रन तो इंग्लैंड के बराबर 15 ही बनाए, लेकिन बाउंड्री कम लगाईं। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन बनने का सपना लिए 10 टीमें उतरी थीं। हालांकि, जीत का सेहरा इंग्लैंड के सिर बंधा। इसके साथ ही 23 साल बाद विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में भले ही भारत सेमीफाइनल में बाहर हो गया हो, लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कोई अन्य बल्लेबाज पछाड़ नहीं पाया। रोहित ने इस टूर्नामेंट में 9 पारियों में 81.00 के औसत से 648 रन बनाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्डन बैट के पुरस्कार के लिए चुना गया।

रोहित ने इस विश्व कप में पांच शतक और दो अर्धशतक लगाए। ये किसी भी बल्लेबाज द्वारा विश्वकप के एक टूर्नामेंट में लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं। इतना ही नहीं रोहित शर्मा जिस तरह की फॉर्म में थे, उससे लगा था कि वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड तोड़ देंगे। हालांकि, बुधवार को भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद रोहित इस मुकाम तक पहुंचने में विफल रहे। सचिन के नाम एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप में 673 रन बनाए थे।

रोहित के बाद ये मौका ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के पास था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुक़ाबले में मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस के साथ वॉर्नर न सिर्फ सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए बल्कि गोल्डन बैट पाने से महज 1 रन से रह गए। उन्होंने 10 मैचों में 71.89 के औसत से 647 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा ने 6 टीमों के खिलाफ 50+ रन बनाए

किसके खिलाफरनगेंदेंस्ट्राइक रेट6s4s
दक्षिण अफ्रीका122*14484.72213
ऑस्ट्रेलिया577081.4213
पाकिस्तान140113123.89314
अफगानिस्तान011010.0000
विंडीज182378.2611
इंग्लैंड10210993.57015
बांग्लादेश10492113.0457
श्रीलंका10394109.57214
न्यूजीलैंड010425.0000