World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का आगाज हुए सप्ताह भर का समय बीत चुका है, सभी टीमों ने एक या उससे ज्यादा मैच खेल चुकी हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते यह मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए। बारिश से अंक भले बंट गए हो लेकिन पाकिस्तान के लिए बारिश एक ऐसा संयोग लेकर आई जिसे जानकर पाकिस्तान की टीम काफी खुश होगी। विश्व कप 2019 की ट्रॉफी कौन उठाएगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन 11वें मैच के बाद ऐसा संयोग सामने आया जो 1992 के घटनाक्रम से मिलता जुलता है।
दरअसल, इस विश्व कप में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया था और तीसरा मुकाबला बारिश के कारण धुल गया। कुछ ऐसा ही वाकया साल 1992 में पाकिस्तान के साथ हुआ था और पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया था। दरअसल 1992 में पाकिस्तान को पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना किया था और दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को जीत मिली थी और तीसरा मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था। ऐसे में इतिहास खुद को दोहराता नजर आ रहा है। देखना यह होगा कि क्या पाकिस्तान की टीम इतिहास को दोहराने में सफल होगी या बाजी कोई और टीम के हाथ लगेगी।
इस विश्व कप में पाकिस्तान के सफर की बात करें तो पाकिस्तान को पहला मैच वेस्टइंडीज खेलना पड़ा था जहां पाकिस्तान को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मुकाबाले में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 14 रन से हरा दिया। पाकिस्तान को इस मुकाबले में जीत 11 हार के बाद मिली। श्रीलंका के खिलाफ बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो पाया और मैच के एक-एक अंक दोनों टीमों में बांट दिया गया।