Ind vs Aus, India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2019 का 14वां मैच रविवार को केनिंगटन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के सामने अपना लय बरकरार रखने की चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत के अपने दोनों मैच जीते हैं, वहीं भारत को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत मिली। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को भले ही आसानी से मात दी हो लेकिन टीम के सामने ओपनिंग जोड़ी की साझेदारी बड़ी चुनौती है, रोहित शर्मा और शिखर धवन को क्रीज पर रुकना होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने में नाकाम नजर आए थे।
खेल के अलावा इस मुकाबले की रोचकता का कारण एक और है और वो धोनी के गलव्स हैं। महेंद्र सिंह धोनी के गलव्स पर बने बलिदान के बैज को लेकर विवाद हो गया था जिसे लेकर आईआईसीसी ने सख्त रुख अख्तियार किया है और उन्हें इस गलव्स के इस्तेमाल की हिदायत नहीं दी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती झटकों के बाद स्टीव स्मिथ और कुलटर नाइल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और अंत में ऑस्ट्रेलिया ने मैच भी अपने नाम किया।
ये है प्लेइंग इलेवन:
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, आरोन फिंच (c), उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (w), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (सी), लोकेश राहुल, एमएस धोनी (डब्ल्यू), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

Highlights
टॉस जीतकर दोनों टीमों के कप्तान गेंदबाजी लेने का फैसला लेना ही पसंद करेंगे। पिच पर घास ज्यादा है। ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होग, बल्लेबाजी में थोड़ी सहुलियत होगी।
एक तरफ जसप्रीत बुमराह होंगे तो दूसरी तरफ होंगे मिशेल स्टार्क, एक तरफ चहल और कुलदीप की जोड़ी होगी तो ऑस्ट्रेलिया में भी जम्पा जैसे बेहतरीन स्पिनर मौजूद है। दोनों तरफ से जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
दोनों कप्तान टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों ने 300 रन बनाए थे। पिच में गुड पेस और बाउंस है, जो कि तेज गेंदबाजों के लिए सहायक होगा।
दोनों टीमों के बीच कुल 136 मैच हुए हैं, इनमें 77 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है और भारत को 49 मैच में सफलता मिली है। टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50वीं जीत दर्ज करना चाहेगी।
महेंद्र सिंह धोनी के गलव्स पर बने बलिदान के बैज को लेकर विवाद हो गया था जिसे लेकर आईआईसीसी ने सख्त रुख अख्तियार किया है और उन्हें इस गलव्स के इस्तेमाल की हिदायत नहीं दी है।
इस वर्ल्ड कप में अभी तक केवल दो ही टीमें ऐसी रहीं हैं, जिन्होंने कैच के सभी अवसरों को विकेट में तब्दील किया है। ऑस्ट्रेलिया ने 11 मौकों में से सभी 11 कैच पकड़े। वहीं भारत ने पांच कैच पकड़े हैं।
भारत के पास जसप्रीत बुमराह है। बुमराह सटीक यॉर्कर तो फेंकते ही हैं साथ में वो अपनी गेंद की पेस में गजब का परिवर्तन भी करते हैं। जसप्रीत बुमराह पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों से लोहा लेने के लिए भारत के पास हैं विराट कोहली, केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी, अभ्यास मैच में केएल राहुल और धोनी की पारी की बनागी क्रिकेट जगत ने देखी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिलते ही ये खिलाड़ी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं।
केनिंगटन की पिच की बात करें तो यहां के विकेट को बैटिंग विकेट माना जाता, पहले के दो मैच में भी यहां स्कोर 300 के पार ही बने हैं और जब ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया जैसी मजबूत बैटिंग वाली टीमों का सामना हो रहा हो रनों का पहाड़ खड़ा होना लाजमी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबाला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे लंदन के द ओवल के केनिंगटन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती होगी।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भवुनेश्वर कुमार और आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच का आमना-सामना देखना दिलचस्प होगा। भारत ने जनवरी में जब आस्ट्रेलिया में सीरीज खेली थी तब भवुनेश्वर ने आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को काफी परेशान किया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलटर नाइलन ने भी जिस तरह की पारी खेली थी वह वाकई दर्शनीय रही, संकट की घड़ी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 60 गेंदों में 92 रन बनाना वाकई काबिले तारीफ रहा।
कंगारुओं के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक स्टार्क ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। 10 ओवर में उन्होंने 46 रन देकर 5 बल्लेबाजों को चलता किया था। अब तक स्टार्क 2 मैचों में 6 विकेट निकाल चुके हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2003 विश्व कप फाइनल में भी एक-दूसरे का सामना किया था और इस मैच में रिकी पोंटिंग ने 121 गेंदों में नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी। भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया को बुलाया था।, एडम गिलक्रिस्ट (57) और डेमियन मार्टिन ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। ऑस्ट्रेलियान ने दो विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए थे। जोहान्सबर्ग में 125 रन से ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।
2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना सफर आगे बढ़ाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिकी पोंटिंग ने शानदार पारी खेली थी। इसके बाद भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 260 रनों की पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने शानदार शुरुआत की और बाद में युवराज सिंह और सुरेश रैना ने छठे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर भारत को अहमदाबाद में जीत दिलाई।
प्रतिबंध के बाद टीम में वापस लौटे स्टीव स्मिथ की गिनती ना की जाए ये कैसे संभव है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 38 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद भी स्टीव स्मिथ ने साहसिक पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की नैय्या पार लगाई थी, स्मिथ ने साबित किया कि उन्हें आने वाले समय का बड़ा खिलाड़ी क्यों कहा जाता है।
साल 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 95 रन से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम पहले टॉस हार गई थी और इसके बाद स्मिथ ने 105 रन की पारी खेली थी और फिंच ने 81 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 328 रन बनाए थे। हालांकि टीम इंडिया 233 रन पर ऑल आउट हो गई थी और हार का सामना करना पड़ा था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 1980 में खेला गया था, तब से लेकर आजत तक दोनों टीमों के बीच 136 मुकाबले हुए हैं जिसमें ले भारत को 49 मैच में जीत हासिल हुई है और ऑस्ट्रेलिया को 77 मैच में जीत मिली है। इस दौरान एक भी मैच में टाई नहीं हुआ है जबतक 10 मुकाबलों के नतीजे नहीं निकल पाए।