इंग्लैंड में होने वाले वनडे क्रिकेट विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले आंद्र रसेल ने को जेसन होल्डर की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल गई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे आंद्रे रसेल इस सीजन तगड़े फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में कई मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स को रसेल ने अपने दम पर जिताए हैं। रसले ने आखिरी बार जुलाई 2018 में वेस्टइंडीज के लिए वनडे मैच खेला था।
अखिरी बार विश्वकप में नजर आएंगे गेल:
इस साल रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर चुके ‘युनिवर्सल बॉस’ क्रिस गेल आखिरी बार वेस्टइंडीज की जर्सी में विश्वकप खेलनते नजर आएंगे। गेल के साथ ओपनर के तौर पर इविन लुईस। शाई होप और शिमरोन हेटमायर को भी टीम में मौका दिया गया है। केमर रोच तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा चोटिल अलदजारी जोसेफ को टीम में जगह नहीं मिली है।

इन दो बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह:
टीम का एलान के बाद दो बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है। जिन दो खिलाड़ियो की बात की जा रही है उनमें किरोन पोलार्ड और सुनील नरेन का नाम शामिल है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के चेयरमैन रॉबर्ट्स हायनेस ने कहा कि उनकी रसेल से बात हुई और रसेस ने बताया कि घुटने में उन्हें थोड़ी से दिक्कत है लेकिन विश्वकप तक वह खेलने के लिए फिट हो जाएंगे।

विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एशले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, एविन लुईस, फैबियन एलन, केमर रोच, निकोशन पूरन, ओसाने थॉमस, शै होप, शैनन गेब्रियल, शेल्डन कॉटरेल, शिम्रोन हेटिमर।