World cup 2019: हिंदी में एक कहावत है इतिहास खुद को दोहराता है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस विश्वकप में कर रही है। इस विश्वकप की शुरुआत में अपने ख़राब प्रदर्शन के लिए आलोचना झेल रही पाकिस्तान लीग मैचों के आखिरी दौर में शानदार प्रदर्शन कर रही है। हर जीत के साथ पाकिस्तान अपनी दावेदारी को मजबूत कर रही है। इतना ही नहीं इतिहास पर नज़र डाली जाए तो कुछ संयोग पाकिस्तान के चैंपियनशिप जीतने का इशारा भी करते हैं।

ये विश्वकप रोबिन राउंड फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इस से पहले 1992 में इस फॉर्मेट में विश्वकप खेला गया था। तब इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम चैंपियन बानी थी। इतना ही नहीं आईसीसी वर्ल्ड कप ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के 1992 के प्रदर्शन की 2019 विश्वकप के प्रदर्शन से तुलना की है। पाकिस्तान ने अब तक 7 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्हें 3 में हार और 3 में जीत मिली है। जबकि एक बेनतीजा रहा है। साल 1992 के वर्ल्ड कप के दौरान भी इमरान खान की टीम के साथ ऐसा ही हुआ था जब पाकिस्तान ने पहले 7 मैचों में 3 जीते, 3 हारे और एक बेनतीजा था।

पाकिस्तान टीम के जीत और हार का क्रम भी एक समान है। तब पाकिस्तान ने पहला मैच हारा था वहीं दूसरा जीत और तीसरा बेनतीजा रहा था। वहीं चौथे, पांचवे, छठे और सातवें में उन्हें हार, हार, जीत, जीत मिली थी। ऐसा ही कुछ 2019 में भी हुआ है। इतना ही नहीं इतिहास पाक के दूसरी बार चैंपियन बनाने का एक इशारा और करता है। साल 1983 में भारत ने विश्व कप जीता। इसके बाद साल 1987 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना था और इसके बाद 1992 में पाकिस्तान ने ख़िताब जीता था। इसी तरह 2011 का वर्ल्ड कप भारत ने जीता था और फिर 2015 का ऑस्ट्रेलिया ने और अब 2019 का पाकिस्तान जीत सकता है।