वर्ल्ड चैंपियशिप ऑफ लीजेंड्स में फैंस को रिटायर हो चुके खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स की मौजूदगी से फैंस की इस लीग में लीग में दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ गई है। इस लीग में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शाहिद अफरीदी जैसे कई बड़े नाम शुमार है। फैंस के लिए पुरानी यादें ताजा करने जैसा अनुभव है। इस रोमांचक लीग में ग्लैमर का तकड़ा लगा रही हैं इस लीग की प्रेजेंटर येशा सागर।

चर्चा में येशा सागर

येशा सागर अपने लुक्स और खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मैच के बाद वह खिलाड़ियों के इंटरव्यू लेती दिखाई देती हैं। वह पिछले साल हुए ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट के बाद चर्चा में आई थीं। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की स्पोर्ट्स प्रेजेंटर बनने के बाद वह एक बार फिर चर्चा में आ गई है।

पंजाबी इंडस्ट्री में बड़ा नाम है येशा

येशा सागर भारत में ही पैदा हुई हैं। उनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था। 2015 में अपनी ग्रैजुएशन खत्म करने के बाद कनाडा शिफ्ट हो गई थीं। उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और धीरे-धीरे म्यूजिक वीडियो में भी आने लगी। येशा ने परमीश वर्मा, गुड सिद्धु, आर्श बेनपील, गिप्पी गेरेवाल, कुलबीर जिनझर और प्रेम ढिल्लन जैसे स्टार सिंगर के साथ काम कर चुकी हैं।

बढ़ गई येशा की लोकप्रियता

म्यूजिक वीडियोज के बाद येशा की लोकप्रियता और बढ़ गई। इसके बाद उन्होंने बतौर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर काम करना शुरू किया। वह सोशल मीडिया इंफुलएंसर भी हैं। येशा के इंस्टाग्राम पर छह लाख से ज्यादा फोलोअर हैं उनके पास मैग्नम नूट्रास्यूटिक्ल्स और प्रीसिशन न्यूट्रिशन जैसे ब्रांड्स के साथ कोलैब कर चुकी हैं।

येशा की मैनेजमेंट कंपनी

येशा एक्वनोर स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट कंपनी की फाउंडर भी हैं। वह लॉज एंजेलेस और टोरंटो में रह रही हैं। दोनों जगह काम को लेकर आती-जाती रहती हैं। स्पोर्ट्स प्रेजेंटर बनन के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई है।