Ind vs Eng, India vs England Women’s :  झूलन गोस्वामी ( 4 विकेट) और शिखा पांडे (4 विकेट के बाद स्मृति मंधाना (63) तथा कप्तान मिताली राज (नाबाद 47) की बेहतरीन पारियों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 43.3 ओवरों में 161 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया था। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को 41.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मंधाना ने 74 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। मंधाना इस मैच में जेम्मिाह रोड्रिगेज के साथ पारी की शुरुआत करने आई थीं लेकिन रोड्रिगेज दूसरे ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गईं। मंधाना को यहां से पूनम राउत का साथ मिला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। जॉर्जिया एल्विस ने पूनम का पारी का अंत किया उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए। मंधाना को फिर कप्तान मिताली का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 140 तक पहुंचा दिया। यहा मंधाना पवेलियन लौट लीं। मिताली के साथ दीप्ति शर्मा छह रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला ले गईं। मिताली ने 69 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके मारे।

इससे पहले, झूलन और शिखा ने इंग्लैंड की बल्लेबाजों को रन नहीं करने दिए। मेजबान टीम की सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंच सकीं। उसके लिए सबसे ज्यादा 85 रन नताली स्काइवर ने बनाए जिसके लिए उन्होंने 109 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलावा एक छक्का मारा। लॉरेन विनफील्ड ने 28 रन बनाए तो वहीं टेम्या बाएयूमोंट ने 20 रनों की पारी खेली। भारत के लिए झूलन और शिखा के अलावा पूनम यादव ने दो विकेट लिए।

 

Live Blog

13:55 (IST)25 Feb 2019
जल्द विकेट गिरने के बाद मंधाना और राउत ने टीम को संभाला

जेमिमाह रोड्रिग्स के डक पर आउट हो जाने के बाद स्मृति मंधाना (33) और पुनम राउत (32) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़ लिए हैं। भारत को जीतने के लिए 90 रन और चाहिए।

12:53 (IST)25 Feb 2019
भारतीय तेज गेंदबाजों ने रचा इतिहास, एक ही मैच में चटकाए 8 विकेट

इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे (4/18) और झूलन गोस्वामी (4/30) ने मिलकर 8 विकेट चटकाए हैं। ये महिला वनडे क्रिकेट के इतिहस्त में एक पारी में पेसरों द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। यह भी पहली बार है कि दो भारतीय गेंदबाजों ने एक ही वनडे में 4-4 विकेट लिए हैं ।

12:41 (IST)25 Feb 2019
मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों को भी देना होगा साथ

चिंता की बात सिर्फ यही है कि टीम सलामी बल्लेबाजों जेमिमा और मंधाना से मिली अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी थी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 69 रन की भागीदारी निभाकर बड़े स्कोर की नींव रखी थी। लेकिन मध्यक्रम चरमरा गया।

12:26 (IST)25 Feb 2019
मिताली राज से टीम को होगी उम्मीदें

पिछले मैच में कप्तान मिताली राज ने 44 रन बनाये थे, वह 50 ओवर के प्रारूप के लिये मजबूत दिखती हैं। वह भारत की बल्लेबाजी लाइन अप की रीढ़ हैं, वह चाहेंगी कि उन्हें दीप्ति शर्मा, मोना मेशराम और युवा हरलीन देयोल से सहयोग मिले। हरलीन को चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह मौका मिला था।

12:16 (IST)25 Feb 2019
अच्छी फार्म में हैं रोड्रिगेज

बल्लेबाजी में युवा सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज अच्छी फार्म में हैं जबकि 24 रन बनाने वाली स्मृति मंधाना भी काफी रन जुटाना चाहेंगी जो पहले मैच में मौका चूक गयीं थीं।

12:09 (IST)25 Feb 2019
जीत के लिए 162 रनों की जरूरत

झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे की चार-चार विकेट की बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड को 161 रनों पर रोकने में कामयाब रही।  भारत को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए 162 रन बनाने होंगे।

11:56 (IST)25 Feb 2019
भारत के लिए जीत जरूरी

भारत को 2020 तक विश्व रैंकिंग में शीर्ष चार में अपना स्थान बरकरार रखना होगा जिससे टीम 2021 विश्व कप के लिये सीधे प्रवेश कर लेगी और इस कड़ी में आज की जीत मेजबानों के लिये अच्छी साबित होगी।