Ind vs Eng, India vs England 1st Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्पिनर आर अश्विन चार विकेट लेने में कामयाब रहे। अश्विन ने एलिएस्‍टर कुक, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे अहम खिलाड़ियों को पवेलियन भेज इंग्लैंड की टीम को बड़े स्कोर से वचिंत रखा। वहीं अंत में एक रन पर स्टुअर्ड ब्रॉड को एलबीडब्लयू आउट कर अश्विन ने अपने नाम चार विकेट किए। वहीं दूसरी पारी में भी भारतीय टीम को पहली सफलता अश्विन ने ही दिलाई। अश्विन ने कुक को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेजा। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने 9 के स्कोर पर एक विकेट गंवा चुकी है। पहले दिन अश्विन की गेंदबाजी के दौरान दिनेश कार्तिक लगातार स्टंप के पीछे से उनसे बात कर रहे थे। कार्तिक जिस भाषा में अश्विन से बात कर रहे थे, वो इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के समझ में भी नहीं आ रहा था।

दिनेश कार्तिक। (Photo Courtesy: ICC)

दरअसल, इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान कार्तिक लगातार अश्विन से तमिल भाषा में बातचीत कर रहे थे। एलिएस्‍टर कुक जब बल्लेबाजी करने आए तो कार्तिक अश्विन को गेंद सीधी रखने की नसीहत दे रहे थे। कुक अश्विन की सीधी गेंदों को मिस कर रहे थे और कार्तिक को उम्मीद थी कि कुक इस तरह उन्हें अपना कैच थमा देंगे। अश्विन लगातार ऐसा करते रहे और कुक एल्बीडब्लयू आउट हो गए। इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान को अश्विन और कार्तिक ने मिलकर खूब तंग किया।

कार्तिक की नसीहत के बदौलत अश्विन जोस बटलर और बेन स्टोक्स का विकेट लेने में भी कामयाबी हासिल की। बता दें कि दिनेश कार्तिक से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए इस तरह का काम करते रहे हैं। वह विकेट के पीछे से अक्सर गेंदबाजों को पिच का हाल बताते रहे हैं। वहीं अब पहले टेस्ट में दिनेश कार्तिक ने भी इस नीति को अपनाने का काम किया, जिसका फायदा भारतीय गेंदबाज उठाने में कामयाब रहे।