साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। बारिश से प्रभावित टेस्ट मैच चौथे दिन सिर्फ 30 ओवर का खेल हो पाया। साउथ अफ्रीका ने इन 2 घंटों के बीच मैच पर पकड़ बना ली। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 233 रन पर आउट करके पहली पारी में 124 रन की बढ़त हासिल की। फिर पांच ओवर में 30 रन बनाकर खुद को और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

अब तक इस टेस्ट के हर दिन बारिश हो रही है। ऐसा लग रहा था कि चौथे दिन खेल शुरू नहीं हो पाएगा क्योंकि द्वीप के कुछ इलाकों में 50 मिली मीटर से ज्यादा बारिश हुई। इसके कारण येलो-लेवल अलर्ट जारी किया गया। छह घंटे की देरी के बाद क्वींस पार्क ओवल में खेल शुरू हुआ और दक्षिण अफ़्रीका ने पकड़ बना ली। वेस्टइंडीज़ ने 16.1 ओवर में 60 रन पर 6 विकेट गंवा दिए।

पहले दिन सिर्फ 15 ओवर ही हो पाए और चौथे दिन 30 ओवर का खेल हो सका

पहले और चौथे दिन काफी समय बर्बाद हुआ। पहले दिन सिर्फ 15 ओवर ही हो पाए और चौथे दिन 30 ओवर का खेल हो सका। केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 40 ओवर में 76 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 15 ओवर मेडन किए। कगिसो रबाडा ने 18 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए। लुंगी एनगिडी और एडेन मार्कराम ने 1-1 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने 42 रन बनाए। इसके अलावा जेसन होल्डर ने 36, क्रेग ब्रेथवेट, मिकाइल लुईस और जोमेल वार्रिकान ने 35-35 रन बनाए। केवम हॉज ने 25 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 91.5 ओवर में 10 विकेट पर 233 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 ओवर में 30 रन बना लिए। टोनी डी जॉर्जी 14 और एडेन मार्कराम 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। साउथ अफ्रीका की बढ़त 154 रन हो गई है।