सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) का जोर-शोर से कर रहे हैं। बिग बॉस में दबंग 3 को होस्ट करने के बाद सलमान कपिल शर्मा के शो में पहुंच और इससे फ्री होकर वह क्रिकेट लवर्स के बीच पहुंचे। जहां पर उन्होंने न सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन किया बल्कि यह भी बताया कि क्रिकेट मैदान का असली दबंग कौन है और किस खिलाड़ी को वह बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में सलमान खान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक क्रिकेट प्रोग्राम में हिसा लेने चेन्नई पहुंचे। इस दौरान उनके दबंग 3 को को-स्टार सुदीप भी शामिल हुए।

सलमान ने इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के बल्लेबाज केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि केदार जाधव को वह पर्सनली काफी अच्छे से जानते हैं लेकिन मेरे फेवरेट खिलाड़ी एमएस धोनी हैं। बकौल सलमान धोनी एक दबंग खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अनिल कुंबले और रोहित शर्मा का गेम भी काफी पसंद है।

कौन है सुदीप के फेवरेट?

फेवरेट खिलाड़ी को लेकर जब साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सुदीप से यह सवाल पूछा गया कि आप किस खिलाड़ी को पंसद करते हैं? तो इस सवाल का जवाब सलमान के को-स्टार ने बड़े ही बेबाकी से दिया। उन्होंने बताया कि, ‘मेरा फेवरेट प्‍लेयर अनिल कुंबले है जो मैच वाले दिन अच्‍छा खेलता है लेकिन वह रोहित शर्मा को भी काफी पसंद करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक फैन के रूप में हम देखते हैं कि हर खिलाड़ी एक दूसरे का सम्‍मान करता है और हम देख सकते हैं कि खिलाड़ी भी अपने साथियों की उपलब्धि का जश्‍न मनाते हैं.. इस तरह के सकारात्‍मक बर्ताव से हम अपना पसंदीदा चुनने के लिए आजाद हैं।

खेल कार्यक्रम में सलमान ने सभी क्रिकेट लवर्स से उनकी आने वाली फिल्म देखने को कहा। दबंग अभिनेता ने क्रिकेट सेशन ने वहां आए लोगों का दिल जीत लिया। दबंग 3 में सलमान चुलबुल पांडे की भूमिका में हैं और उनकी पत्नी रज्जो के किरदार में सोनाक्षी सिन्हा हैं। फिल्म में सई मांजरेकर की बेटी भी अहम भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म के जरिए सई बी-टाउन में डेब्यू कर रही हैं।