IND vs RSA, 3rd T20I, South Africa tour of India, 2019: कप्तान क्विंटन डिकॉक की बड़ी अर्धशतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराकर सीरीज बराबरी कर ली। इस मैच में भारतीय टीम नौ विकेट पर 134 रन ही बना पाई। जिसे अफ्रीका ने 19 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे भारत का कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक पिच पर नहीं ठहर सका और टीम लगातार विकेट गंवाती रही। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 36 रन बनाये। इस बड़ी हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने नंबर चार को लेकर अपनी बात रखी। दरअसल, शिखऱ धवन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों एक साथ क्रीज पर आने लगे थे। इस सवाल पर कप्तान कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शायद दोनों के बीच मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई थी। परिस्थिति के हिसाब से उस समय श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करने आना था, लेकिन पंत आ गए।’
विराट कोहली ने कहा, ‘टीम के रणनीति के अनुसार 10 ओवर से पहले विकेट गिरने पर श्रेयस अय्यर को नंबर चार पर आना था। वहीं अगर विकेट 10 ओवर के बाद गिरती तो ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आते। दोनों बल्लेबाजों के बीच इस बात को लेकर शायद कंफ्यूजन पैदा हो गई, यही वजह है कि दोनों एक साथ पिच की तरफ बल्लेबाजी के लिए बढ़ने लगे। अगर दोनों ही बल्लेबाज पहुंच जाते तो परिस्थिति और अधिक हास्यपद हो जाता फिर वहां एक साथ तीन बल्लेबाज हो जाते।’
खराब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत ने फिर से अपनी गलती से विकेट गंवाया। वह फोर्टीन की चाल में फंस गये और लांग आफ पर आसान कैच दे बैठे। वह महज 19 रन बना सकें। इसी ओवर में श्रेयस अय्यर भी 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। दोनों ही बल्लेबाजों के लिए यह मैच कुछ खास नहीं गुजरा।