भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। भारतीय मैदानों पर ही नहीं बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस साल की शुरुआत में विराट कोहली की इस टीम टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में वनडे और टी-20 सीरीज में हराने में सफल रही थी। वहीं रविवार को इंग्लैंड को मात देकर भारत ने टी-20 सीरीज अपने नाम किया। कप्तान विराट कोहली मैच के बाद जीत का श्रेय टीम के खिलाड़ियों को दिया। वहीं मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को मैदान पर गले लगाते नजर आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये वीडियो रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले के बाद की है। इसकी सबसे बड़ी वजह अनुष्का शर्मा की ड्रेस है। अनुष्का रविवार को स्टेडियम जिस ड्रेस में मैच देखने पहुंची थी, वह उसी ड्रेस में मैच के बाद विराट के साथ नजर आ रही हैं। विराट कोहली फैन क्लब नाम के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
6 जुलाई को कार्डिफ में खेल गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान ही अनुष्का भारत से इंग्लैंड आई थीं। मैच से पहले जब भारतीय टीम अभ्यास के लिए जा रही थी तो अनुष्का शर्मा भी टीम इंडिया की बस में नजर आईं। दूसरे मुकाबले के बाद विराट और अनुष्का इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते नजर भी आए। भारत की हार और विराट कोहली के खराब प्रदर्शन की वजह से कई बार अनुष्का सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुई हैं। धोनी के जन्मदिन पर विराट कोहली और अनुष्का साथ ही नजर आए थे।
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 29 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। कोहली ने तेज गति से टीम के लिए 43 रन जोड़े और टीम को जीत करीब पहुंचाया। कोहली के आउट होने के बाद रोहित ने पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को 2-1 से सीरीज दिला दी।