भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने करियर के अंतिम फर्स्ट क्लास मैच शानदार शतक जड़ा। गंभीर ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 112 रनों की यादगार पारी खेली। अपना आखिरी मैच खेल रहे गौतम गंभीर ने 185 गेंदों में 112 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 10 शानदार चौके भी लगाए। गंभीर के अलावा दिल्ली की पारी में हितेन दलाला ने भी 58 रनों का अहम योगदान दिया। मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब एक फैन मैदान के अंदर गंभीर के पैर छूने आ गया। हालांकि, स्टेडियम में मौजूद गार्ड ने रॉड से पीटकर उस फैन को वहां से तुरंत भगा दिया। वहीं एक फैन गंभीर संग सेल्फी लेने के लिए मैदान में पहुंच गया। सुरक्षा अधिकारियों ने फैन को पकड़कर तुरंत बाहर किया। गौतम गंभीर को अंतिम बार खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम में काफी फैंस आए हुए थे। इस दौरान कई फैंस भावुक नजर आए और कुछ ने अपने पोस्टर पर लिखा, ‘थैंक यू गौती’।
भारत के लिए 58 टेस्ट और 147 वनडे मैच खेलने वाले गौतम गंभीर ने कुछ दिन पहले ही क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। अपना अंतिम मैच खेलने के लिए जब गौतम गंभीर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो उनका स्वागत ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से किया गया। दिल्ली और आंध्र प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों ने गंभीर के सम्मान में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। वहीं पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ियों ने गंभीर से केके कटाकर फेयरवेल भी दिया।
Fan ran to touch Gautam Gambhir’s feet! Later on police and security hit him with a rod! #DELvAP #RanjiTrophy pic.twitter.com/p05ekHuTT1
— Team Gautam Gambhir (@gautamgambhir97) December 7, 2018
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम और दिल्ली की टीम से गंभीर का नाता बेहद पुराना है। इस मैच के दौरान गंभीर को सपोर्ट करने के लिए उनकी दोनों बेटियां आजीन और अनेजा के साथ वाइफ नताशा भी स्टेडियम में नजर आईं। वह मैच के हर पल को यादगार बनाने के लिए फोटो भी क्लिक करती नजर आईं। बता दें कि गंभीर ने 2016 में भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच खेला था। उनका करियर 1999 में शुरू हुआ था। गंभीर ने टेस्ट मैचों में 41.95 के औसत से कुल 4154 रन बनाए और वनडे मैचों में उनके नाम 5238 रन रहे। गंभीर ने भारत के लिए 37 टी-20 मैच भी खेले।
