क्रिकेट का महाकुम्भ कहा जानें वाला विश्वकप शुरू हो चुका है। इसका दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ये मुकाबला नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जा रहा है। ये वही मैदान है जहां वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना था। इस मैदान में जून 2018 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 481 रन बनाए थे। ऐसे में शुक्रवार को खेला जाने वाला ये मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। ट्रेंट ब्रिज इंग्लैंड के सबसे छोटे मैदानों में से एक है और यहां ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग होते हैं।
WI vs Pak Live Score: यहां देखें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
पाकिस्तान पिछले 10 वनडे मैच लगातार हारकर विश्वकप में आ रहा है वहीं वार्मअप मैचों में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पाकिस्तान को पहले वार्मअप मैच में अफ़ग़ानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा बारिश के चलते रद्द हो गया था। वहीं वेस्ट इंडीज की बात की जाए तो वो इस विश्वकप में क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम है। लेकिन उन्हें कम नहीं आंका जा सकता। अभ्यास मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विंडीज ने 421 रन जड़े थे। ये वार्मअप मैच में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था। इस मैच में उनके युवा बल्लेबाज शाई होप ने शतक लगाया था। होप बेहतरीन फॉर्म में हैं और विंडीज के लिए पिछले एक साल से लगातार रन बना रहे हैं
WI vs Pak Live Score: यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
ये हैं प्लेइंग इलेवन –
वेस्टइंडीज – जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, शेल्डन कॉटेल, ओशेन थॉमस।
पाकिस्तान – सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर।
