क्रिकेट का महाकुम्भ कहा जानें वाला विश्वकप शुरू हो चुका है। इसका दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ये मुकाबला नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जा रहा है। ये वही मैदान है जहां वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना था। इस मैदान में जून 2018 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 481 रन बनाए थे। ऐसे में शुक्रवार को खेला जाने वाला ये मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। ट्रेंट ब्रिज इंग्लैंड के सबसे छोटे मैदानों में से एक है और यहां ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग होते हैं।

WI vs Pak Live Score: यहां देखें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट 

पाकिस्तान पिछले 10 वनडे मैच लगातार हारकर विश्वकप में आ रहा है वहीं वार्मअप मैचों में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पाकिस्तान को पहले वार्मअप मैच में अफ़ग़ानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा बारिश के चलते रद्द हो गया था। वहीं वेस्ट इंडीज की बात की जाए तो वो इस विश्वकप में क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम है। लेकिन उन्हें कम नहीं आंका जा सकता। अभ्यास मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विंडीज ने 421 रन जड़े थे। ये वार्मअप मैच में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था। इस मैच में उनके युवा बल्लेबाज शाई होप ने शतक लगाया था। होप बेहतरीन फॉर्म में हैं और विंडीज के लिए पिछले एक साल से लगातार रन बना रहे हैं

WI vs Pak Live Score: यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

ये हैं प्लेइंग इलेवन –

वेस्टइंडीज – जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर),  डैरेन ब्रावो, शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, शेल्डन कॉटेल, ओशेन थॉमस।

पाकिस्तान – सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर।

Live Blog

Highlights

    14:35 (IST)31 May 2019
    टॉस

    वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    14:30 (IST)31 May 2019
    गेंदबाजी चिंता का विषय

    गेंदबाजी में जरूर वेस्टइंडीज टीम के लिए चिंता की बात है। यहां टीम के पास अनुभव की भी कमी है और फॉर्म की भी। केमर रोच और शेनन गैब्रिएल दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं जिनके पास वनडे का अनुभव भी है। 

    14:30 (IST)31 May 2019
    गेंदबाजी चिंता का विषय

    गेंदबाजी में जरूर वेस्टइंडीज टीम के लिए चिंता की बात है। यहां टीम के पास अनुभव की भी कमी है और फॉर्म की भी। केमर रोच और शेनन गैब्रिएल दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं जिनके पास वनडे का अनुभव भी है। 

    14:27 (IST)31 May 2019
    इन्हें मिल सकती है कैरेबियाई टीम में जगह

    जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शिम्रोन हेटमेयर, आंद्रे रसेल, एशले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस और केमर रोच।

    14:07 (IST)31 May 2019
    PAK खेमे में हो सकते हैं ये चेहरे

    सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शाहदाब खान, मोहम्मद अमीर, हसन अली, शहीद अफरीदी।

    13:45 (IST)31 May 2019
    मजबूत निचला क्रम

    वेस्टइंडीज के पास निचले क्रम में कप्तान जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रैथवेट भी लंबे शॉट खेलने में माहिर हैं। वहीं रसेल आईपीएल के फॉर्म को जारी रहे हुए है।

    13:30 (IST)31 May 2019
    टीम के पास पावर हिटर्स हैं

    बल्लेबाजी वेस्टइंडीज की ताकत है क्योंकि टीम के पास पावर हिटर्स हैं। इनमें क्रिस गेल और आंद्रे रसेल बड़े नाम हैं। शाई होप ने भी अभ्यास मैच में शतक जमा बता दिया था कि उनका बल्ला फॉर्म में है।

    13:02 (IST)31 May 2019
    पार किया था 400 का आंकड़ा

    वेस्टइंडीज की बात की जाए तो उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बता दिया था कि वह क्या कर सकती है। टीम ने उस मैच में 400 का आंकड़ा पार किया था।

    12:35 (IST)31 May 2019
    हसन अली भी फ्लॉप

    हसन अली गेंदबाजी में एक और नाम हैं, लेकिन अली ने अपने शुरुआती करियर में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उस तरह की लय अब उनके पास नहीं दिखती है। 

    12:20 (IST)31 May 2019
    गेंदबाजी पहले की तरह मजबूत नहीं

    पाकिस्तान की गेंदबाजी पहले की तरह मजबूत नहीं हैं। गेंदबाजों में मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के रूप में दो अनुभवी गेंदबाज हैं। चिता की बात यह है कि इन दोनों को मौजूदा फॉर्म खास नहीं है।

    12:02 (IST)31 May 2019
    अनुभवी खिलाड़ी हैं

    पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक का नाम भी अहम है। दोनों टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि अगर टीम बिखरे तो उसे कैसे संभालना है।

    11:33 (IST)31 May 2019
    बाबर आजम पर होगा दारोमदार

    पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को उम्मीद होगी कि उनकी टीम में जो प्रतिभा है वो इस बड़े टूर्नामेंट में कमाल दिखा सके। बल्लेबाजी में टीम का दारोमदार बाबर आजम पर होगा। वह टीम के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और हालिया दौर में अच्छा कर रहे हैं। अफगानिस्तान के साथ अभ्यास मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया था।

    11:18 (IST)31 May 2019
    मनोबल गिरा हुआ है

    पाकिस्तान को वार्मअप मैच में अफ़ग़ानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में खिलाड़ियों का मनोबल गिरा हुआ है।

    11:03 (IST)31 May 2019
    10 वनडे मैच हारे हैं पाक ने

    लगातार 10 वनडे मैच हारकर आ रही है पाकिस्तान। इसी तरह चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में आई थी लेकिन उसने सभी को हैरान करते हुए पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था वो भी भारत को मात देकर।