West Indies vs Pakistan WI vs Pak ODI Live Cricket Score Streaming Online, World Cup 2019 Live Score: विश्वकप का दूसरा मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला गया, जिसमें विंडीज की टीम ने शानदार 7 विकेटों से जीत हासिल की है। इस मैच में वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान के इस फैसले को ओशेन थॉमस और होल्डर ने सही साबित किया और पाकिस्तान की पूरी टीम 105 के स्कोर पर ही सिमट गई। ओशेन थॉमस ने 4 विकेट झटके तो होल्डर ने 3 विकेट लिए वहीं, रसेल को दो सफलता मिली।
इसके जवाब में जब बल्लेबाजी करने के लिए विंडीज की टीम उतरी तो शाई होप और गेल ने शानदार आगाज किया लेकिन शाई होप ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और जल्दी आउट हो गए। हालांकि गेल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इसके बाद निकोलस पूरन ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। विंडीज ने विश्वकप का शानदार आगाज किया है। वहीं , पाकिस्तान के लिए इस सफर का आगाज निराशाजनक रहा है। हालांकि आमिर ने तीनों विकेट विंडीज के चटकाए हैं।
WI vs Pak Live Score: यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Pakistan vs West Indies World Cup 2019: Live Score, Full Scorecard, Commentary
106 रनों के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 14वें ओवर में ही इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। विंडीज का शानदार आगाज हुआ है।
77 के स्कोर पर विंडीज को तीसरा झटका लगा है और क्रिस गेल 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं। आमिर को ये तीसरी सफलता मिली है।
10 ओवर का खेल हो गया है और वेस्टइंडीज की टीमने दो विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। गेल अपने अर्धशतक के काफी करीब आ गए हैं।
9वे ओवर में विंडीज की टीम ने दो विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। अच्छी बात है कि क्रिस गेल अभी मैदान में मौजूद हैं।
36 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा है और शाई होप 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं। आमिर को ये पहली सफलता मिली है।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और 106 रनों के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 16 रन बना लिए हैं। गेल अच्छी लय में दिख रहे हैं।
106 रनों के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम के लिए पहला ओवर लेकर आमिर आए थे और इस ओवर में शाई होप और गेल की जोड़ी ने कुल 2 रन बटोरे हैं।
22वें ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 105 रनों पर ऑलआउट हो गई है। ओशेन थॉमस और होल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की है।
21वां ओवर लेकर होल्डर आए थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर वहाब ने कमाल का छक्का जड़ा है। पाक का स्कोर 93-9 है।
81 के स्कोर पर पाकिस्तान को आठवां झटका लगा है और हसन 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 100 रन के भी स्कोर को हासिल करना मुश्किल दिख रहा है।
77 के स्कोर पर पाकिस्तान को छठां झटका लगा है और इमाद 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पाक की बेहद खराब आगाज विश्वकप 2019 में।
शुरुआती 4 झटकों के बाद अब पाकिस्तान के बल्लेबाज हफीज और सरफराज से उम्मीद होगी कि वो एक लंबी साझेदारी करें जिससे कि एक अच्छा स्कोर हासिल किया जा सके। 16 ओवर के बाद पाक का स्कोर अभी केवल 75 रन है।
62 के स्कोर पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है और अच्छी लय में दिख रहे बाबर आजम 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पाकिस्तान की बेहद खराब शुरुआत।
पाकिस्तान की तीसरा झटका लगा। बल्लेबाज हारिस सोहेल 8 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर शाई होप को कैच दे बैठे।
पाकिस्तान की ख़राब शुरुआत इमाम-उल-हक मात्र 2 रन बनाकर कॉटरेल की गेंद पर शाई होप को कैच दे बैठे। पाकिस्तान ने पहले तीन ओवर में 1 विकेट खोकर 17 रन बना लिए है।
वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर फेंकने शेल्डन कॉटरेल आए। कॉटरेल ने बेहरीन गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में बल्ले से एक भी रन नहीं दिए।
वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए इविन लुइस, शेनन गैब्रिएल, फाबियान एलेन और केमार रोच को बाहर बैठाया है। पाकिस्तान ने भी आसिफ अली, शोएब मलिक, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनेन को मौका नहीं दिया है।