West Indies vs Bangladesh, Playing 11 : आयरलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच जारी त्रिकोणीय सीरीज का पांचवा मैच सोमवार को डबलिन के द विलेज मैदान में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में बंगलदेश हर हाल में जीतना चाहेगा। क्योंकि वेस्टइंडीज फाइनल में पहुंच चुका है और अगर बांग्लादेश ये मैच जीत जाता है तो वो भी फाइनल में पहुंच जाएगा। इस मैच में वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस ट्राई सीरीज में वेस्ट इंडीज ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। तीनों देशों के बीच अबतक खेले गए मैचों में वेस्ट इंडीज तीन मैच में दो मैच जीतकर 9 अंकों के साथ अंकतालिका के शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं 6 अंकों के साथ बांग्लादेश दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश ने अबतक सिर्फ दो मैच खेले हैं जिसमें एक मैच उन्होंने जीता है और दूसरा बारिश के चलते रद्द हो गया था।
इन दोनों देशों के बीच इसी सीरीज में खेले गए पिछले मैच में बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हराया था। उस मैच में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार और तमीम इक़बाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 196 जोड़े थे। उस मैच में तमीम ने 116 गेंद में 80 और सौम्या ने 68 गेंद में 73 रनों की शानदार पारी खेली थी। वेस्ट इंडीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने शानदार शतक जड़ा था। हॉप ने 132 गेंद में 109 रन की पारी खेली थी।
WI vs Ban LIVE Score Updates: यहां देखें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
ये होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
बांग्लादेश – मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, अबू जैद, मुस्तफिजुर रहमान।
वेस्ट इंडीज – जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप ( विकेटकीपर), सुनील अंबरीस, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, जोनाथन कार्टर, फैबियन एलेन, एशले नर्स, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल, रेमन रिफर।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
विंडीज और बांग्लादेश के बीच होने वाला ये मुकाबला बोहद रोमांचक होने की उम्मीद है। विंडीज के बल्लेबाज जहां शानदार लय में दिख रहे हैं तो वहीं बांग्लादेश भी इन दिनों कमाल लय में नजर आ रहा है।
अबतक खेले गए अपने तीन मुकाबलों में वेस्टइंडीज की टीम ने 2 में जी हासिल की है जबकि बांग्लादेश की टीम को 2 में 1 जीत नसीब हुई है। अभी विंडीज की टीम शीर्ष पर काबिज है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज के मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।
इस सीरीज में विंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप की अगर बात करें तो वो कमाल की लय में दिख रहे हैं। ऐसे में आज बांग्लादेश के खिलाफ भी वो एक तूफानी पारी खेल सकते हैं। देखना होगा कि आखिर बांग्लादेश की टीम उनके खिलाफ क्या रणनीति बनाती है।