Brian Lara, Indian team: वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है। ऐसे में क्रिकेट के दिग्गज लगातार टूर्नामेंट को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भी वर्ल्ड कप को लेकर अपनी बात रखी। क्रिकबज से बात करते हुए लारा ने इस साल की वर्ल्ड कप विजेता टीम की भविष्यवाणी की। लारा ने कहा, ‘अगर इस बार भारत वर्ल्ड कप जीत लेती है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। मुझे नहीं पता कि भारतीय टीम टूर्नामेंट की फेवरेट है या नहीं लेकिन उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस बार उन्हें चैंपियन बनाने का दम रखते हैं। पिछले कुछ समय में टीम ने विभिन्न स्थितियों में बढ़िया प्रदर्शन किया है। तीनों विभाग में टीम ताकतवर नजर आ रही है। टीम को लगातार जीत हासिल करने के लिए नियमितता की जरूरत होगी।’ लारा ने भारत के अलावा दूसरी टीमों को लेकर भी अपनी राय रखी।

लारा के मुताबिक भारत के साथ-साथ इंग्लैंड भी इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका सकती हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए और वह इस लय को पूरे वर्ल्ड कप बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के बारे मे लारा ने कहा, ‘डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के टीम में वापस आने से टीम को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया पिछली बार की वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी और वह इस साल भी इस कारनामे को दोहराने में सक्षम है।

वेस्टइंडीज टीम को लेकर लारा ने कहा, ‘वेस्टइंडीज भी वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हो सकती है। टीम के पास टी-20 के शानदार क्रिकेटर्स मौजूद हैं, बस उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी। वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए लंबी पारी खेलना जरूरी होता है, अगर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस बात को समझकर खेले तो वह वर्ल्ड कप में दूसरी टीमों पर भारी पड़ सकते हैं।’ बता दें कि लारा से पहले और भी कई क्रिकेट के दिग्गज भारत को जीत का प्रबल दावेदार मान चुके हैं।