विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी की कमान संभाले हुए रोहित शर्मा इन दिनों पूरी तरह से फोर्म में हैं। पिछले दो मैचों में रोहित अपने बल्ले का करिश्मा दिखा चुके हैं। टीम इंडिया को रोहित शर्मा के जरिए श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली है, लिहाजा ऐसे में वह सबसे तेज शतक जड़ने वालों में शामिल हो गए हैं। भारत ने पहले मैच में 93 रनों से जीत हासिल की थी वहीं दूसरे मैच में 88 रनों से श्रीलंका को हराया था। रोहित ने पहले अपनी शादी की सालगिरह पर दोहरा शतक जड़ा और दूसरी सेंचुरी उन्होंने पत्नी सागरिका घाटगे के बर्थडे के दौरान लगाई और सीरीज को टीम इंडिया के नाम किया। अब रोहित की निगाहें 30 दिसंबर को होने वाले मैच पर टिकी हैं। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान रोहित ने कहा कि टीम इंडिया पूरी तरह से साउथ अफ्रीका की टीम का सामना करने के लिए तैयार है।
रोहित ने साउथ अफ्रीका का सामना करने के लिए अपनी प्लानिंग के बारे में बताया कि इस बार भी टीम इंडिया जीत के उद्देश से उतरेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम का सामना करना काफी चैलेंजिग होगा लेकिन उनकी कोशिश रहेगी कि यह सीरीज भी टीम इंडिया जीतकर लौटे। रोहित ने आगे बताया कि अगले मैच के बारे में उन्होंने अपनी टीम से बातें करनी शुरु कर दी हैं और यह निर्णय लिया है कि यह सीरीज भी टीम इंडिया को हर हालत में भी जीतनी है। रोहित ने बताया कि अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ड्रा करने के लिए नहीं जाएगी बल्कि यह सोच पहले से दिमाग में बिठा ली है की यह सीरीज जीतनी ही है। रोहित का मानना है कि ऐसा सोचेंगे तब ही अगली सीरीज जीत पाएंगे। रोहित का कहना है कि अगर आप यह सोच रहे हैं कि टेस्ट जीतकर ड्रा करने की कोशिश करेंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं होगा।
बता दें कि पिछली बार टीम इंडिया के पास जीतने का अच्छा मौका था लेकिन पहला मैच ड्रा हो गया था और दूसरे मैच में टीम पूरे फॉर्मेट में थी लेकिन बाद खराब प्रदर्शन हो गया और हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास साउथ अफ्रीका टीम के 20 विकेट लेने की क्षमता है। बकौल रोहित टीम इंडिया के पास आज के दौर में दुनिया के नंबर एक के स्पिनर्स हैं जो विरोधी टीम के बल्लेबाजों के विकेट लेने में कामयाब हैं।
रोहित ने बताया कि 3 साल पहले जब वह साउथ अफ्रीका गए थे तबसे परिस्थियां काफी बदल गई हैं, क्योंकि अब गेंदबाद अपने कप्तान के पास जाकर सलाह लेते कि हैं कि उन्हें विरोधी टीम के बल्लेबाज को किस पोजीशन में आउट करना है। जबकि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि गेंदबाज कप्तान के पास आए आउट करने के लिए पोजीशन के बारे में राय लेता हो। उन्होंने कहा कि पहले कप्तान के मुताबिक गेंदबाज फील्ड में लगाए जाते थे और गेंदबाद खुद आकर बताता है कि वह किस जगह लगाया जाए। ऐसे में तीन में टीम इंडिया में काफी बदलाया आया है और रोहित का कॉन्फिडेंट है कि टीम इंडिया इस बार भी सीरीज जीतकर लौटेगी।

