रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के लिए आईपीएल का दसवां संस्करण भूल जाने वाला रहा। आरसीबी ने इस साल अपने 14 मुकाबलों में सिर्फ तीन में जीत हासिल की और हैदराबाद के खिलाफ एक मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। इसके लिए पूरी टीम के साथ ही कप्तान विराट कोहली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। आरसीबी फैंस को अपनी टीम और कप्तान से पिछली बार की तरह ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए आॅरेंज कैप अपने नाम किया था। उन्होंने अपने नेतृत्व में आरसीबी को फाइनल में पहुंचाया था, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार ना ही विराट कोहली उस रंग में नज़र आए और ना ही उनकी टीम ने अपने रुतबे के मुताबिक प्रदर्शन किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु आईपीएल के इस सीजन में अंकतालिका में अंतिम स्थान पर रही। हालांकि, अगर विश्लेषण में जाएं तो इस खराब प्रदर्शन के बीच भी आरसीबी के लिए विराट कोहली सबसे बढ़ियां परफॉर्मर रहे।

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उन्होंने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और उनकी टीम ने मैच 9 रन से जीतकर टूर्नामेंट से खुशी के साथ विदाई ली। विराट कोहली ने आईपीएल 2017 के दस मैचों में 30 से ज्यादा की औसत से 308 रन बनाए, इस दौरान उनके नाम चार अर्धशतक भी रहे। विराट कोहली की टीम भले ही इस आइपीएल से बाहर हो गई हो, लेकिन फिर भी कोहली के फैंस के मन में इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए मोह कम नहीं हुआ है और कोहली भी अपने फैंस को खुश रखने का कोई मौका नहीं छोड़ते और इस बार तो विराट ने अपने नाम की ही तरह एक ‘विराट’ काम भी कर दिया है।आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद अपनी ‘स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच’ की ट्रॉफी स्टैंड्स में खड़े अपने फैंस को दे दी। कोटला में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने 58 (45 गेंदों में) रन बनाए थे। विराट कोहली का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और कोहली के इस काम की चर्चा भी हर ओर हो रही है। ये शायद पहला मौका होगा जब किसी खिलाड़ी ने अपने फैंस को बीच मैदान पर ही अपना अवॉर्ड दे दिया हो।

https://youtu.be/J_Qf404x6JA