सचिन तेंदुलकर का कारों के प्रति प्रेम जगजाहिर है। सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों के बाद से कारों के शौकीन रहे हैं। उनके पास लक्जरी कारों का कलेक्शन है। एक से एक गाड़ियों के मालिक होने के साथ-साथ वह जर्मन कंपनी बीएमडब्लू के ब्रांड अंबेसडर भी हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अपनी बेहतरीन गाड़ियों के साथ कई बार देखा गया है। हाल ही में सचिन तेंदुलकर बीएमडब्लू की नई लॉन्च्ड कार बीएमडब्लू एम2 चलाते नजर आए।

ग्रेटर नोएडा के बुद्दा इंटरनेशनल सर्किट पर कार चलने के बाद कारों के प्रति अपने प्रेम को भी जाहिर किया और अपने पसंदीदा कार के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वह अधिकतर किस कार का उपयोग सबसे ज्यादा करते हैं। सचिन ने बीएमडब्लू की इलेट्रॉनिक स्पोर्ट कार के बारे में भी बात की जिसके वह खुद मालिक भी हैं। सचिन के पास आई8, इसके अलावा बीएमडब्लू एक्स 5, बीएमडब्लू एम6 ग्रैन कूप, बीएमडब्लू एम 5, बीएमडब्लू एम5 30,बीएमडब्लूएलआई एम-स्पोर्ट। इतना ही नहीं इसके पहले सचिन के पास निशान की जीटीआर और फेरारी 360 मोडेना भी रह चुकी है।

स्पोर्ट्स कार के फील्ड में  एम2 कंपीटिशन बेहद उम्दा कार है। इसमें 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 410 पीएस की पावर और 550 एनएम का टॉर्क देता है। 250किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाली यह कार का इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से लैस है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।इसकी तमाम खूबियों में से एक खूबी यह है कि  0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 4.2 सेकंड का वक्त लगता है। इसके अलावा इस कार में  तीन ड्राइविंग मोड है- कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस।

लाइट्स की बात करें तो एम2 कंपीटिशन में ऑल एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें लगी हुई हैं। अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सैफाइअर (मैटालिक), बीच ब्लू (मैटालिक), सनसेट ऑरेंज (मैटालिक) और होकेनहेम सिल्वर (मैटालिक) के रंग में यह कार उपलब्ध है। इसके अलावा  इस कार में हाई बीम असिस्टेंस भी लगा है जो भारत की सड़कों के लिहाज से काफी काम का फीचर है। कार में रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटोमैटिक हैडलैंप्स को स्टैंडर्ड रखा गया है।