यूरोपियन क्रिकेट लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसने लोगों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे विकेटकीपर के पास गेंद होने को बाद भी बल्लेबाज तीन रन भाग जाते हैं। इंस्टाग्राम पर फॉक्स क्रिकेट ने इसका वीडियो शेयर किया है। उसने कैप्शन में लिखा, ” कैसे इन्होंने तीन रन ले लिया।” लोग इसे देखकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
इसमें देखा जा सकता है कि बल्लेबाज आगे बढ़कर कवर की ओर खेलने की कोशिश करता है,लेकिन वह चूक जाता और गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली जाती है। इस बीच नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज कॉल करता और बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ने लगते हैं। विकेटकीपर स्टंप पर थ्रो मारता है पर मिस कर देता। वह फिर गेंद पकड़ता और गेंदबाजी छोर की ओर फेंक देता है।
गेंदबाज बॉल नहीं पकड़ पाता और तभी बल्लेबाज दूसरा रन लेने के लिए भागने लगते हैं। खराब फील्डिंग का सिलसिला यहीं नहीं थमता। गेंदबाज बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया तो वहां खड़ा फील्डर भी गेंद नहीं पकड़ पाता। दोनों बल्लेबाज तीसरा रन लेने में भी कामयाब हो जाते हैं। उन्हें 15 यार्ड का सर्कल क्लियर किए बगैर तीन रन मिल गया।
क्रिकेट में मिस फील्डिंग तो बहुत होती है पर इस तरह की मिल फील्डिंग शायद ही पहले कभी देखने को मिली हो। बल्लेबाजों को चार बार रन आउट करने का मौका मिला, लेकिन विकेट नहीं गिरा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो मिस फील्डिंग को अपराध माना जाता है। कई बार ऐसी गऐसलती की वजह से मैच ही पलट जाता है। ऐसे में यह वीडियो देखकर लगता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा होने लगे तो क्या होगा?
बहरहाल सोशल मीडिया पर यह मजेदार वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग इसे लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा गली क्रिकेट के टीममेट्स इससे अच्छी फील्डिंग करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा आजतक मैंने इससे अच्छी फील्डिग नहीं देखी। एक अन्य यूजर ने लिखा हम इस लीग में खेल सकते हैं। एक यूजर ने लिखा कि जब आप रन आउट का ऑप्शन स्विच ऑन करना भूल जाते हैं।
