पिछले 10 से 15 सालों के दौरान भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में थोड़ा या अधिक समय बिताने वाले किसी भी खिलाड़ी से जब ये पूछा जाता है कि टीम इंडिया का सबसे बड़ा प्रैंक्स्टर कौन है, तो बिना किसी लागलपेट के खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम लेते हैं। युवराज सिंह टीम इंडिया के सबसे मस्तमौला खिलाड़ियों में से एक हैं। क्रिकेट के मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों का होश उड़ाने वाला यह क्रिकेटर अपने व्यक्तिगत जीवन में निहायत ही मजाकिया इंसान है। ड्रेसिंग रूम और उसके बाहर युवराज सिंह अपने मजाक और शैतानियों के लिए जाने जाते हैं। युवराज ने हाल ही में मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेज़ल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं, फिर भी उनके मजाक करने के अंदाज में काई परिवर्तन नहीं आया है। विगत एक अप्रैल को ‘मूर्ख दिवस’ के दिन युवराज सिंह किसी के साथ मजाक नहीं करते ये कैसे हो सकता था। इस बार उनके निशाने पर रहे भारतीय टीम के ‘गब्बर’ शिखर धवन।
ये दोनों खिलाड़ी इस वक्त अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ हैं। एसआरएच टीम जिस होटेल में रुकी हुई है उसके स्वीमिंग पूल में शिखर धवन डुबकियां लगा रहे थे और युवराज सिंह जिम में पसीना बहा रहे थे। तभी युवराज की नज़र शिखर धवन के उपर पड़ी और उनके मन में शैतानी सूझ गयी, फिर क्या था, युवराज ने कुछ ऐसा किया कि शिखर धवन को स्वीमिंग पूल से भागकर उनके पास आना पड़ा। इस पूरे वाकये का युवराज सिंह ने वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब आपके मन में ये प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर युवराज ने शिखर धवन से कौन सी ऐसी बात कह दी कि उन्हें स्वीमिंग पूल से भागते हुए युवी के पास आना पड़ा? चलिए हम आपको पूरी कहानी बताते हैं…
दरअसल, शिखर धवन जब स्वीमिंग पूल में तैराकी कर रहे थे इसी दौरान युवी ने उनको इशारा कर कहा कि उनकी पत्नी का फोन आया है और कुछ इमरजेंसी है, इसलिए आप तुरंत उनसे बात कर लो। अब वीडियो में दिखता है कि युवराज की यह बात सुनकर शिखर धवन तुरंत पूल से बाहर निकलकर अपनी बैग की तरफ लपकते हैं। वो अपना मोबाइल ढूंढ रहे होते हैं उसी दौरान युवराज उनकी तरफ आते हैं। अब धवन को समझ आता है कि युवी ने उन्हें अप्रैल फूल बनाया है। वो युवी से पूछते हैं कि आपने मुझे अप्रैल फूल बनाया जिस पर युवी हां करते हैं। इसके बाद दोनों साथ में हंसते हैं। इस पूरे घटनाक्रम का युवी ने वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। धवन और युवराज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। इनकी टीम के कप्तान आॅस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं। आईपीएल का दसवां सीजन 5 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु का आमना सामना हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा।