इस महीने की 23 तारीख से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होगा। कंगारू टीम भारत पहुंच चुकी है और अभ्यास भी शुरू कर दिया है। इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। इस दौरे पर आने से पहले कंगारूओं की ये फौज पूरी तैयारी करके आई है। चार टेस्ट मैच की सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दुबई में अभ्यास किया ताकि वो खुद को भारत की आबो-हवा में अच्छे से ढाल सकें। दुबई में प्रैक्टिस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच खेला।
इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा कर दिया जिसको देखकर हर कोई दंग रह गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इस प्रैक्टिस मैच में प्लास्टिक की कुर्सी को फील्डर बनाया गया। इस अभ्यास मैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर पेज से शेयर किया है। ऑस्ट्रेलिया इंट्रा-स्क्वायड प्रैक्टिस मैच के पहले दिन की हाईलाइट में आप देख पाएंगे कि किस तरह शॉर्ट लेग पर फील्डर की जगह कुर्सी को रखा गया है। इतना ही नहीं इस कुर्सी की वजह से एक बल्लेबाज़ को अपना विकेट गंवाना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 23 फरवरी से पुणे में खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम काफी तैयारी कर रही है। मेजबान भारत इस समय आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम बना हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर दो पर है। भारत को उसके घर में हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा। गौरतलब है कि 2013 के भारत दौरे पर आॅस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 4-0 हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, भारत ने पिछले एक साल में अपनी सरजमीं पर एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है और लगातार 19 टेस्ट मैचों से अपराजेय है।

