पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम यूट्यूब पर एक टॉक शो होस्ट कर रहे हैं। इस शो का नाम ‘तुम मैं और एक कप चाय’ है। इस शो में वसीम के मेहमान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जामन और अहमद शहजाद थे। वासिन ने उनसे क्रिकेट और उनकी जिंदगी से जुड़ी ढेरों बातें की। इस दौरान वसीम ने अपना एक सीक्रेट रिवील किया। उन्होंने बताया कि वे भारत के खिलाफ मैच से पहले टीम होटल में अपने परिवार के साथ नहीं रुकते थे। उन्होंने शो में यह खुलासा तो नहीं किया कि भारत के खिलाफ मैच में उन्हें हार का डर सताता था। लेकिन, दोनों देशों के बीच जिस तरह के संबंध थे या हैं, उससे साफ लगता है कि वे ऐसा इन्हीं सबके कारणों के लिए करते रहे हों।

दरअसल इस टॉक शो के दौरान वसीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों से पूछा कि भारत के खिलाफ मैच से एक रात पहले अगर आप अपने परिवार के साथ सो रहे हैं और आपका बच्चा आधी रात को जाग जाये तो क्या करेंगे। इस पर जामन ने कहा, “मैं किसी और कमरे में सो जाऊंगा।” वसीम ने शहजाद से कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हो और परिवार आपके साथ है और आपके साथ ऐसा हो तो क्या करेंगे? इस पर शहजाद ने कहा, क्या करूंगा ये जिंदगी का एक हिस्सा है। अब ये तो नहीं हो सकता कि रात को तीन बजे किसी और कमरे में जाकर मैं सो जाऊं।

शहजाद की बात सुनकर वसीम अकरम ने कहा, मैंने इसका एक सीक्रेट निकाला था। मैं भारत के मैच से पहले एक अलग कमरा ले लेता था। इस पर शहजाद ने कहा कि आप कुछ भी कर सकते हैं। आप पूरा होटल भी बुक कर सकते हैं। बता दें वर्षों बाद किसी टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है। वह टीम श्रीलंका है। दोनों देशों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज हुई। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। वहीं, श्रीलंका ने टी20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की। श्रीलंका के अनुभवहीन युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के हाथों राष्ट्रीय टीम की हार के बाद से पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है।