इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में आरसीबी को दिल्ली के हांथों रविवार को मिली 4 विकेटो की हार के चलते उसे लगातार छठीं हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।  हालांकि कगिसो रबाडा  ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट झटककर आरसीबी को 149 के स्कोर पर ही रोक दिया था।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन पृथ्वी शॉ और अय्यर के बीच एक कमाल साझेदारी ने इस मैच में जीत की नींव रखी और फिर अय्यर के कमाल अर्धशतक के चलते दिल्ली ने इस मैच को 19वें ओवर में 4 विकेट से जीत लिया। इस लगातार छठीं हार के चलते अब आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है।

 

Live Blog

Highlights

    19:19 (IST)07 Apr 2019
    दिल्ली ने जीता मैच

    दिल्ली की टीम ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में अय्यर ने कमाल की पारी खेली तो वहीं रबाडा ने 4 विकेट झटके। 

    19:02 (IST)07 Apr 2019
    19 रनों की जरूरत

    अभी जीत के लिए दिल्ली की टीम को 24 गेंद पर 19 रनों की दरकार है। पंत और अय्यर दोनों ही कमाल की लय में दिख रहे हैं। 

    18:50 (IST)07 Apr 2019
    इनग्रम हुए आउट

    108 के स्कोर पर दिल्ली को तीसरा झटका इनग्रम के रूप में लगा है। मोइन अली ने खास वक्त पर आरसीबी को सफलता दिलाई है।

    18:43 (IST)07 Apr 2019
    54 गेंद में चाहिए 56 रन

    दिल्ली की टीम को जीत के लिए अब 54 गेंद में केवल 56 रनों की दरकार है। 11 ओवर के बाद 94 का स्कोर दिल्ली ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया है।

    18:35 (IST)07 Apr 2019
    इनग्रम मैदान में

    पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद अब मैदान में इनग्रम मैदान में आ गए हैं। 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर अब 74 पर पहुंच गया है।

    18:27 (IST)07 Apr 2019
    7 ओवर के बाद दिल्ली

    7 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने 150 रनों के जवाब में एक विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं। शॉ और अय्यर कमाल की लय में दिख रहे हैं। 

    18:19 (IST)07 Apr 2019
    50 रन पूरे

    छठे ओवर में दिल्ली की टीम ने 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। पृथ्वी शॉ और अय्यर दोनों ही कमाल की लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। 

    18:08 (IST)07 Apr 2019
    5 लगातार चौका

    तीसरा ओवर लेकर आए हैं टिम साउदी और उनके इस ओवर में पृथ्वी शॉ ने लगातार 5 चौके जड़े हैं।  अब दिल्ली का स्कोर  30 पर पहुंच गया है।

    18:00 (IST)07 Apr 2019
    शिखर धवन आउट

    टिम साउदी ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले ही ओवर में विकेट दिलाने का काम किया। साउदी ने शिखर धवन को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेजा।

    17:38 (IST)07 Apr 2019
    दिल्ली को 150 का लक्ष्य

    इस मुकाबले में जीत के लिए आरसीबी ने दिल्ली को 150 रनों का लक्ष्य दिया है। अब आरसीबी को एक धारदार गेंदबाजी करनी होगी। 

    17:28 (IST)07 Apr 2019
    नेगी भी हुए आउट

    138 के स्कोर पर आरसीबी को आठवां झटका लगा है। रबाडा ने अपने एक ही ओवर में तीन सफलताएं हासिल की हैं। 12 गेंंदों का खेल औऱ बचा है अभी आरसीबी का स्कोर महज 134 रन है। 

    17:22 (IST)07 Apr 2019
    विराट कोहली आउट

    133 के स्कोर पर आरसीबी को पांचवां झटका लगा है। कप्तान कोहली 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

    17:18 (IST)07 Apr 2019
    24 गेंद आरसीबी के पास और

    16 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने 4 विकेट खोकर  114 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 24 गेंदों में और कितने रन दोनों टीमें जोड़ती हैं। 

    17:09 (IST)07 Apr 2019
    100 रन पूरे

    15वें ओवर में आरसीबी की टीम ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। बची 36 गेंदों पर आरसीबी एक विराट स्कोर खड़ा करना चाहेगी। 

    16:57 (IST)07 Apr 2019
    48 गेंद आरसीबी के पास और

    12 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने बेहद धीमी शुरुआत करते हुए तीन विकेट खोकर केवल 72 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि कोहली-मोईन अली कितने रन और जोड़ते हैं। 

    16:49 (IST)07 Apr 2019
    10 के बाद आरसीबी

    10 ओवर के बाद आरसीबी की टीम ने दो विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। कोहली और स्टॉयनिश की जोड़ी इस वक्त मैदान में हैं।

    16:42 (IST)07 Apr 2019
    50 रन पूरे

    9वें ओवर में आरसीबी की टीम ने दो विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। कोहली और स्टॉयनिश की जोड़ी इस वक्त मैदान में है। 

    16:33 (IST)07 Apr 2019
    स्टॉयनिश मैदान में

    डिविलियर्स के आउट होने के बाद अब स्टॉयनिश मैदान में आ गए हैं। 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 40 रन ही है। 

    16:26 (IST)07 Apr 2019
    पनप रही है एक साझेदारी

    5 ओवर का खेल हो चुका है और एक विकेट खोने के बाद अब डिविलियर्स और कोहली के बीच एक साझेदारी पनप गई है। आरसीबी का स्कोर अब 36 पर पहुंच गया है।

    16:17 (IST)07 Apr 2019
    तीन ओवर के बाद आरसीबी

    तीन ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने पार्थिव पटेल का विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं। कप्तान कोहली को एक विराट पारी खेलनी होंगी। 

    16:10 (IST)07 Apr 2019
    पार्थिव पटेल आउट

    16 के स्कोर पर आरसीबी को पहला झटका लगा है। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस मारिस ने पटेल को आउट कर दिया है। 

    16:04 (IST)07 Apr 2019
    पार्थिव ने जड़ा चौका

    दिल्ली की तरफ से पहला ओवर इशांत शर्मा के हांथों में हैं। वहीं विराट और पार्थिव ने पारी का आगाज किया है। पहले ओवर में कुल एक चौके के साथ आरसीबी का स्कोर 7 रन है। 

    15:44 (IST)07 Apr 2019
    आरसीबी को करनी होगी ठोस शुरुआत

    इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने जा रही आरसीबी की टीम को एक ठोस शुरुआत करनी होगी । वहीं दिल्ली की टीम चाहेगी कि वो जल्द से जल्द विकेट चटकाती रहेगी। 

    15:25 (IST)07 Apr 2019
    पहली जीत की तलाश में आरसीबी

    लगातार 5 मैचों में मिली हार के बाद आज दिल्ली के सामने आरसीबी चाहेगी कि वो अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करे। देखना होगा कि आखिर विराट कोहली किस रणनीति के तहत मैदान में उतरते हैं।।