IPL 2019 KXIP vs KKR: शुभमन गिल की दमदार 65 रनों की पारी की बदौलत केकेआर ने पंजाब को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने का काम किया। केकेआर ने दो ओवर पहले ही इस मैच में कामयाबी हासिल की। कोलकाता मुंबई के खिलाफ रविवार को अपना अंतिम लीग मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करना चाहेगी।
किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य रखा था। कोलकाता नाइट राइडर्स को तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर ने शानदार शुरुआत दिलाई। संदीप वॉरियर ने पहले केएल राहुल और फिर क्रिस गेल आउट कर पंजाब की बल्लेबाजी को बैकफुट पर धकेलने का काम किया। पंजाब की ओर से सबसे अधिक 48 रन निकोलस पूरन ने बनाने का काम किया।
सैम कर्रन की पहली दो गेंदों से दो रन। केकेआर को जीत के लिए बचे हुए 16 गेंदों में 16 रन बनाने हैं। तीसरी गेंद पर कार्तिक ने चौका लगाया।
आंद्रे रसेल एक बार फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। 14 गेंदों में 24 रनों की अपनी पारी में रसे ने दो चौके और दो छक्के जड़ने का काम किया। रसेल को मोहम्मद शमी ने एंड्रयू टाई के हाथों कैच आउट कराया।
अश्विन की गेंद पर दौ छक्के और एक चौका लगाकर शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। शुभमन गिल का यह इस सीजन का दूसरा अर्धशतक है।
रॉबिन उथप्पा को आर अश्विन ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया। उथप्पा 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
रॉबी उथप्पा मुरुगन अश्विन के लगातार तीन गेंदों में दो चौके और एक छक्का जड़ फॉर्म वापस पा लिया है। उथप्पा 10 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं
एंड्रेयू टाई की पहली गेंद पर गिल ने चौका लगाया। दूसरी गेंद पर एक रन। तीसरी गेंद से कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर लिन ने छक्का जड़ा। पांचवीं गेंद पर चौका। अंतिम गेंद पर लिन आउट हुए।
क्रिस लिन आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। अर्शदीप की दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़कर लिन ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। तीसरी गेंद पर एक और चौका।
अर्शदीप की पहली तीन गेंदों से एक रन। चौथी गेंद पर लिन ने दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर लिन ने आगे बढ़कर जोरदार छक्का जड़ा।
सैम कर्रन ने रसेल की दो गेंदों पर दो लगातार चौके जड़ टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया। कर्रन ने अंतिम ओवर में चौका जड़ा, अगली गेंद पर जोरदार छक्का। एक और चौका जड़ कर्रन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अंतिम ओवर से 22 रन आए।
मंदीप सिंह हैरी गर्नी की गेंद पर रनों की गति को आगे बढ़ाने का प्रयास में रॉबिन उथप्पा को अपना कैच थमा बैठे। मंदीप 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर सिंगल। अगली गेंद पर सैम कर्रन ने दो रन लिए। तीसरी गेंद से कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर कर्रन ने चौका लगाया।
मयंक अग्रवाल और मनदीप सिंह की कोशिश यहां एक साझेदारी बनाने की होगी। दोनों ही बल्लेबाज पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
नीतीश राणा की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने छ्क्का जड़ा। पंजाब को बड़ा झटका लगा है, पूरन 27 गेंदों में 48 रन बनाकर नीतीश राणा के शिकार बने।
सुनील नरेन टाइम आउट के बाद गेंदबाजी करने आए। पहली तीन गेंदों से तीन रन। नरेन का यह ओवर अभी तक शानदार गुजरा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स को तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर ने शानदार शुरुआत दिलाई। संदीप वॉरियर ने पहले केएल राहुल और फिर क्रिस गेल आउट कर पंजाब की बल्लेबाजी को बैकफुट पर धकेलने का काम किया।
गेल के बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए। संदीप की गेंद पर चौका जड़ उन्होंने अपना खाता खोला। पूरन और मयंक साझेदारी बनाने के प्रायस में
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत खराब रही। टीम को केएल राहुल के रूप में तीसरे ओवर में ही पहला झठका लगा। संदीप वॉरियर ने क्रिस लिन के हाथों राहुल को 2 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
हैरी गर्नी की पहली दो गेंदों से एक रन। चौथी गेंद पर गेल ने दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर गेल आउट होने से बाल बाल बचे, गेंद जाकर सीधे गिल के पास जाकर गिरी।
पहले हाफ में दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन दूसरे हाफ में दोनों ने लय खो दी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम टूर्नामेंट में बनी रहेगी।
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, संदीप वॉरियर, हैरी गर्न।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कार्तिक ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
पिछले मैच में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को हराया लेकिन प्लेआफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये उसे आखिरी दो मैच भी जीतने होंगे ।
मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन और डेविड मिलर इस सीजन बड़ी पारी खेलने में नााम रहे हैं। तीनों ही बल्लेबाज इस सीजन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकें हैं।
दोनों टीमें अंकतालिका में सबसे नीचे हैं और प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये उन्हें हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं इस मैच को हारने वाली टीम रेस से बाहर हो जाएगी।
मोहाली की पिच पर घरेलू टीम पंजाब का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। पंजाब को अपना आखिरी दोनों ही मुकाबला अपने घर में खेलना है, ऐसे में टीम की कोशिश दोनों मैचों को जीत प्लेऑफ में जगह बनाने की होगी।