अमित पमनानी(फाइनेंशियल एक्सप्रेस)

भारतीय टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को उनके स्टाइल और ग्लैमर के लिए जाना जाता है। क्रिकेट की बुलंदियों के साथ -साथ स्टाइल के मामले में भी विराट कोहली का कोई सानी नहीं है। खान-पान और घर से लेकर विराट की गाड़ियों के बारे में कई बार हमने आपको  बताया है। विराट कोहली के पास कौन-कौन सी कार है यह भी आपको पता ही होगा। विराट कोहली के पास कई सारी तेज रफ्तार कार है। ऑडी की गाड़ियों को लेकर विराट कोहली का प्यार किसी से छिपा नहीं है। विराट कोहली ऑडी के ब्रांड अंबेस्डर भी रह चुके हैं। कुछ समय पहले विराट कोहली ने अपनी ऑडी आर 8 को बेच दिया था। विराट कोहली की इस कार को जिसने भी खरीदा, कार की हालत देखकर लगता है कि उस विराट की इस कार के प्रति प्रेम ही नहीं था। विराट की रह चुकी यह कार अब थाने के किसी पुलिस स्टेशन में खड़ी धूल फांक रही है और कार की स्थिति देखकर लगता नहीं हैं कि इसे खरीदने वाले ने इसे जतन से खरीदा होगा।

Automobili Ardent के मुताबिक इस कार की जिसने तस्वीर ली है वह बता रहा था कि कार इस जगह पर लगभग एक साल से खड़ी है। बाढ़ के समय इस कार में ना सिर्फ पानी भर गया था बल्कि गाड़ी बहकर एक जगह से दूसरी जगह चली गई थी। बाढ़ से पहले लोगों को लगता था कि वह सस्ते में इस कार की सवारी की जा सकती है जब कभी कार की नीलामी होगी तो खरीदा जा सकेगा। लेकिन बाढ़ की चपेट में आने के बाद कार की हालत खराब हो गई। अब इसे दोबारा चलाने के लिए कार के दाम का आधा पैसा या उससे भी ज्यादा लगाना पड़ सकता है।ऐसे में अब इसके बिकने की उम्मीद ही नहीं है।

Virat Kohli,
विराट कोहली ने अपनी यह कार बेच दी है।(फोटो सोर्स- Instagram/Automobili Ardent)

विराट कोहली को पिछले कई बार इस ऑडी आर 8 को चलाते देखा गया है।साल 2013 में विराट कोहली और क्रिस गेल ने दिल्ली में साथ कार चलाई थी तब भी विराट कोहली इसी कार के साथ नजर आए थे।बता दें कि विराट कोहली के पास गाड़ियों का गजब कलेक्शन है, विराट के पास ऑडी आरएस5, ऑडी आरएस6,ए8 एल, आर8वी10 एलएमएक्स और क्यू 7। इसके अलावा विराट कोहली के पास कई सारी लक्जरी गाड़ियां भी हैं।बेनटले कॉन्टिनेंटल जीटी और रेंज रोवअर वोग जैसी गाड़ियां भी विराट कोहली के पास हैं।