अब से 24 घंटे बाद विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम पुणे में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ेगी। मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान ने आॅस्ट्रलियाई टीम, उनकी स्ट्रेंथ, टीम इंडिया की तैयारियों और मिचेल स्टॉर्क की गेंदबाजी के उपर अपने विचार रखे और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। विराट ने आॅस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी की धुरी मिचेल स्टॉर्क को दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज बताया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अंतिम बार जब स्टॉर्क का सामना किया था उसकी तुलना में वो अब बहुत ही ज्यादा खतरनाक गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में अभूतपूर्व सुधार किया है और एक विश्वस्तरीय गेंदबाज बनकर उभरे हैं और इसलिए मैं उनका सम्मान करता हूं। मैंने एक गेंदबाज के तौर पर मिचेल स्टॉर्क को परिपक्व होते हुए देखा है।’
विराट कोहली ने आगामी टेस्ट सीरीज में स्लेजिंग के मुद्दे पर भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘हम शुरूआत नहीं करेंगे, लेकिन अगर हमें उकसाया जाएगा तो हम चुपचाप भी नहीं बैठेंगे।’ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम इंडिया गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। कोहली ने पहले टेस्ट मैच से पहले कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में हमने मेहमान टीम को जीत से रोका था। इसके बाद हमने चार टेस्ट मैच जीते। इससे टीम और खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ा और टीम के रूप में हमारा चेहरा उभरकर सामने आया। इसी के चलते इस बार हमारी टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी।’
विराट ने कहा, हम ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं, हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि हमें अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करना है। हम सिर्फ अच्छा खेलना चाहते हैं। वैसे कंगारू टीम की ताकत और कमजोरी के बारे में हमें पता है और हमने अपनी योजना तैयार कर ली है। विराट कोहली ने खुद के आंकलन के बारे में कहा, ‘मैं हर सीरीज के बाद खुद का आकंलन नहीं करता हूं। मेरी प्राथमिकता यह रहती है कि मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूं और टीम भी बेहतर क्रिकेट खेले। हर खिलाड़ी देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। मैं कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं, यदि टीम जीतती है तो कप्तानी अच्छी मानी जाती है, लेकिन यदि टीम हार जाए तो कप्तानी की आलोचना होती है।’
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…
We are on a good space as a team, not really bothered about the opposition too much: Virat Kohli ahead of #IndvAus test series pic.twitter.com/NXkNHNeW1t
— ANI (@ANI) February 22, 2017
Ppl wanted me to be 35-year-old mature guy when I was 22.I've gone through my gradual process; confident where my game stands: Virat Kohli pic.twitter.com/Q0s8FqNQ8I
— ANI (@ANI) February 22, 2017

