Virat Kohli post with Anushka Sharma: टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। फोटो में दोनों किसी बीच (Beach) के किनारे पेड़ के नीचे बैठे खाने का आनंद लेते दिख रहे हैं। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) व्हाइट आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) शर्टलेस हैं और शॉर्ट्स पहनकर बैठे हुए हैं। ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने कैप्शन में एक रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की है।

विराट कोहली (Virat Kohli) का यह पोस्ट लोगों को काफी पंसद आ रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है और विराट कोहली (Virat Kohli) को टैग करते हुए पूछा कि यह बीच (Beach) कहां है? उन्होंने कहा, “सुन्दर! यह बीच (Beach) कहां है?”

हाल ही में वृंदावन गए थे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वृंदावन गए थे। दोनों बाबा नीम करोली आश्रम भी गए थे। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। इसके अलावा दोनों ने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी वामिका (Vamika) का दूसरा जन्मदिन मनाया था।

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का हिस्सा हैं विराट कोहली

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो विराट कोहली (Virat Kohli) भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। पहले वनडे में उन्होंने शतक जड़ा था। यह उनके वनडे करियर का 45वां शतक था। दूसरे वनडे में वह फेल रहे थे। टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। आखिरी मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

चकदा एक्सप्रेस में दिखेंगी अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) चकदा एक्सप्रेस (Chakda Express) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। वह आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आई थीं। चकदा एक्सप्रेस (Chakda Express) पूर्व दिग्गज महिला भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) पर आधारित है। झूलन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम (Lords Stadium) में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।