Rohit Sharma and Virat Kohli Career: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के साथ -साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज में चयन नहीं हुआ है। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज में भी दोनों का चयन नहीं हुआ था।
अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का चयन नहीं होगा? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों के न चुने जाने पर चुप्पी साध रखी है। टीम चयन को लेकर बोर्ड की ओर प्रेस रिलीज जारी की गई है, उसमें दोनों का चयन क्यों नहीं हुआ इसे लेकर कोई कारण नहीं दिया गया है।
केएल राहुल और अक्षर पटेल के न चुने जाने पर दिया गया कारण
केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के न्यीजीलैंड के खिलाफ सीरीज न चुने जाने पर कारण बताया गया है कि पारिवारिक कारणों के चलते उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में चयन हुआ है, लेकिन वह फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे।
वनडे सीरीज में हुआ रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में चयन हुआ है। दोनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी चुना गया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के ऐलान के बाद से सवाल उठ रहा है कि क्या दोनों का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में चयन नहीं होगा? पिछले महीने पीटीआई की एक रिपोर्ट में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम के चयन से पहले कह गया था कि टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों का ही चयन होगा। हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टी20 करियर को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि वह आईपीएल के बाद इसपर विचार करेंगे।