भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास को लेकर काफी चर्चा हो रही है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होने से पहले कई दिग्गजों का यह मानना था कि विराट को संन्यास लेकर युवाओं को मौका देना चाहिए। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉर्न का कहना है कि कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए कभी भी संन्यास ले सकते हैं।
विराट कोहली के अंदर बहुत क्रिकेट बचा है
माइकल वॉन ने आईपीएल 2024 में विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोहली ऐसे खिलाड़ी है जो कि न सिर्फ बल्ले से बल्कि फील्डिंग से भी काफी फर्क डालते हैं। उन्हें कोहली को देखकर ऐसा लगता है कि उनके अंदर काफी क्रिकेट है।
परिवार के लिए संन्यास ले सकते हैं कोहली
माइकल वॉन ने क्रिकबज से कहा, ‘कोहली के लिए यह शानदार सीजन रहा। आप विराट कोहली और संन्यास की बात करते हैं, मैं उन्हें देखकर लगता है कि वह लंबे समय तक खेल सकते हैं। वह इतने फिट हैं। जब तक उसका दिमाग न बदले वह फिटनेस के कारण संन्यास नहीं लेंगे। हालांकि अगर वह अपने परिवार के बारे में सोचेंगे तो ऐसा हो सकता है कि वह पहले ही संन्यास ले ले। दो-तीन वर्षों में, सब कुछ बदल जाता है, हो सकता है वह बस शांत समय बिताना चाहते हैं।”
कोहली को पसंद है सामान्य जीवन
माइकल वॉन ने कहा, “मैं इसे पूरी तरह से समझ गया हूं। वह भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान लंदन चले गए क्योंकि उनको शांति में कुछ समय बिताना था। मैंने उनके कुछ बयान पढ़े हैं और उससे यह समझा कि उन्हें सामान्य जीवन जीना पसंद है। मुझे लगता है कि यह विराट को क्रिकेट से दूर ले जा सकता है। वह अगर अपने परिवार के साथ शांति में कुछ समय बिताना चाहते हैं तो वह संन्यास ले सकते हैं।”
कुछ दिन पहले कोहली ने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहता ताकि बाद में कोई पछतावा नहीं हो। एक बार काम पूरा हो जाये तो मैं चला जाऊंगा और फिर कुछ समय नजर नहीं आऊंगा। जब तक मैं खेल रहा हूं, अपना सब कुछ खेल को देना चाहता हूं। यही मेरी प्रेरणा है।’