आस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 75 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह जीत उनकी कप्तानी में मिली सबसे अच्छी’ जीत है। बेंगलुरू टेस्ट मैच को जीत कर भारत ने श्रृंखला में 1-1 से बराबर कर ली है। कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी जीत है। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता कि हमारी रणनीति क्या थी, वह हमारे लिए कामयाब रही। यह हमारे लिए भावनात्मक मैच था। हमने टीम भावना दिखाई। यह किसी एक व्यक्ति की जीत नहीं है। यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी जीत है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने 75 रनों से मैच जीत खुद को ही हैरान कर दिया। हमने सोचा था कि यह करीबी मैच होगा। पहला मैच हारने के बाद हम वापसी करना चाहते थे। हम किसी और को नहीं बल्कि खुद को साबित करना चाहते थे।’
बेंगलुरू टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में महज 189 रन बना पाई, जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 276 रन बनाते हुए भारत पर 87 रनों की बढ़त भी ले ली थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 274 रन बना आस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम महज 112 रनों पर ढेर हो गई। विराट कोहली ने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ियों ने जज्बा दिखाया और भरोसा दिलाया की हम किसी भी स्थिति से जीत सकते हैं। यह सिर्फ जिम्मेदारी लेने की बात है। दर्शकों से मिली हौसलाअफजाई से जिस तरह से खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया वह शानदार था। दूसरी पारी में मेहमान जब रन नहीं कर पा रहे थे तभी हम समझ गए थे कि हम जीत सकते हैं।’
क्रिकेट सहित खेल जगत की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…
विराट कोहली ने रांची में होने वाले तीसरे मैच के बारे में कहा, “रांची जाने का इंतजार नहीं कर सकता। हमें इस लय को आगे बरकरार रखना होगा। टीम अब पीछे मुड़ कर नहीं देखेगी।” कोहली ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की प्रशंसा की। इन दोनों ने दूसरी पारी में पांचवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। कोहली ने कहा, “पुजारा और रहाणे के बीच हुई साझेदारी मेरी पिछले कुछ वर्षो में देखी गई साझेदारियों में से सर्वश्रेष्ठ थी। वह चैम्पियन साझेदारी थी। यह दोनों इसलिए टेस्ट के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।” उन्होंने कहा, “अंत में रिद्धिमान साहा और ईशांत शर्मा की पारी ने हमारे लिए बोनस का काम किया। हम जानते थे कि अगर हम 150 का आंकड़ा पार कर लेंगे तो हमारे पास जीतने का मौका होगा। हम 200 के ऊपर जाना चाहते थे। हमने सोचा था कि हम 225 के तक पहुंचेंगे। जब हमने 187 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी समाप्त की हमें लगा कि अंदर कुछ मेहनत करनी होगी।”
Special day this. We are a team. We win together we lose together. Proud of you boys. Jai Hind ?? pic.twitter.com/nhmeI8YTvq
— Virat Kohli (@imVkohli) March 7, 2017

