भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने 500 और 1000 रूपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए इसे देश के राजनीतिक इतिहास का महानतम कदम बताया। इंग्लैंड के खिलाफ कल से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह अब तक भारतीय राजनीति के इतिहास का महानतम कदम है जो मैंने देखा है। मैं इससे बेहद प्रभावित हूं। यह अविश्वसनीय है।’’ इन नोटों के अब वैध मुद्रा नहीं रहने के बाद कोहली ने कहा कि वह अब इन पर अपने आटोग्राफ देकर प्रशंसकों के बीच बांट सकते हैं। कोहली ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘राजकोट में होटल के बिल देते हुए मैंने पुराने पैसे निकाले। मैं भूल गया कि अब ये किसी काम के नहीं है। असल में मैं इन पर हस्ताक्षर करके लोगों को दे सकता था। ये अब बेकार हैं।’’ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा है, ऐसे में मेजबान विजाग में जीत दर्ज कर सीरीज में अहम बढ़त बनाना चाहेंगे।
नोटबंदी के फैसले पर विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन शख्सियतों ने नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की है। कई बॉलीवुड सिताराें ने सोशल मीडिया पर इसे देश के लिए ‘अच्छा फैसला’ बताया है। वरिष्ठ अभिनेता नाना पाटेकर ने फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि यह ‘ईमानदार लोगों के लिए कड़क चाय’ है। नाना मोदी के गाजीपुर रैली में दिए गए भाषण के संदर्भ में बोल रहे थे जिसमें पीएम ने कहा था कि ”मेरा फैसला (नोटबंदी) कड़क चाय की तरह है जो गरीबों को भाती है अमीरों को नहीं।”
नाना से पहले, सलमान खान, रजनीकांत, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहिद कपूर, कपिल शर्मा, ऐश्वर्या राय, करण जौहर, ऋषि कपूर ने भी सरकार के नोट बंदी के फैसले पर सहमति जताई थी। हालांकि अरशद वारसी ने मोदी सरकार के इस फैसले के खिलाफ ट्वीट किया।
इससे पहले, पूर्व क्रिकेटर विरेंदर सहवाग ने बैंकों की लाइन में लगने पर नाक-भौंक सिकोड़ने वालों पर तंज कसते हुए कहा था कि ”यदि शहीद हनुमनथप्पा सियाचिन में 35 फीट गहरी बर्फ में दबकर भी 6 दिन तक बचाये जाने का इंतजार कर सकते हैं, तो फिर क्या हम अपने देश को बचाने के लिए कुछ घंटे लाइन में नहीं लग सकते हैं?”
