भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच घरेलू फैंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा। सुरंगा लकमल की धारदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा की उम्दा बल्लेबाजी से श्रीलंका ने इस मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वह लगातार 12 हार के क्रम को तोड़ते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के 113 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने थरंगा (49) की पारी की बदौलत 176 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की। एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 25) और निरोशन डिकवेला (नाबाद 26) ने चौथे विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आराम दिया गया है। लेकिन क्रिकेट फैंस टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और विराट के सामने टीम में वापस आने की मिन्नतें कर रहे हैं।

virat and rohit
विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो सोर्स – इंडियन एक्सप्रेस)

दरअसल, रविवार को जब विराट कोहली ने अपने ब्रैंड को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया तो फैंस ने उन्हें वहीं घेर लिया। कोहली ने कपड़ों का प्रचार करते हुए ट्वीट किया लेकिन फैंस का ध्यान उनके प्रचार पर कम और भारतीय टीम की स्थिति पर ज्यादा थी। किसी ने विराट के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, वापस आ जाओ भाई। एक शख्स ने तो यहां तक लिख दिया कि मिंत्रा से समान बाद में खरीदना पहले टीम को ओएलएक्स पर बेच आओ।

वहीं कुछ ने कहा कि टीम को इस हाल में छोड़कर आप कैसे जा सकते हैं। वहीं बीच में ए क यूजर ने रोहित शर्मा की निराश वाली तस्वीर डाल लिखा, आपके बिना हिट मैन का जादू खो गया है। वह टीम को संभाल नहीं पा रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम जिस तरह धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ हारी है उसकी उम्मीद शायद ही किसी क्रिकेट प्रशंसक ने की होगी।