IND vs SL, 1st T20I, Sri Lanka tour of India, 2020: टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर किसी तरह की टिप्पणी करने से खुद को दूर रखा। उन्होंने कहा कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर बिना पूरी तरह जानकारी लिए कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज गुवाहाटी से ही करेगी। सीएए को लेकर गुवाहाटी में काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे। विराट ने पहले टी20 की पूर्व संध्या पर कहा, ‘इस मामले पर (सीएए) मैं किसी भी तरह गैर-जिम्मेदार होकर कुछ नहीं कहना चाहता, जिसे लेकर अलग-अलग विचार हैं। मुझे पूरी जानकारी लेने की जरूरत है, इसके क्या मायने हैं, यह जानना जरूरी है। इसके बाद जिम्मेदारी से अपने विचार रखूंगा।’

बता दें कि तीन पड़ोसी देशों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान) से धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत में शरण चाहने वाले हिंदू, सिख, इसाई, पारसी, बौद्ध और जैन समुदाय के लोगों को नागरिकता देने के लिए सीएए-2019 बनाया गया है। साल 2016 में विराट कोहली ने नोटबंदी (500 और 1000 के नोट बंद) को ‘भारतीय राजनीति में सबसे बड़ा कदम’ बताया था। इसके बाद कई लोगों ने उनके इस बयान को लेकर कड़ी आलोचना की थी।

सीएए को लेकर विराट ने साफ किया कि वह बिना पूरी तरह जानकारी लिए इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचेंगे ताकि किसी तरह का विवाद खड़ा नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘जब आप कुछ कहते हैं, तो फिर दूसरा कोई कुछ और कहता है। इसलिए, मैं मैं किसी भी तरह ऐसे मुद्दे में फंसना नहीं चाहूंगा जिसके बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है।’

कोहली हालांकि इस शहर में सुरक्षा इंतजामों को लेकर खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि गुवाहाटी पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा, ‘शहर पूरी तरह सुरक्षित है। हमने सड़कों पर किसी तरह की समस्या नहीं देखी।’