भारत में स्टार क्रिकेटर्स के बच्चों से उम्मीद लगाई जाती है कि वह भी इसी फील्ड में कुछ करेंगे। जो इस क्षेत्र में आते हैं उनकी तुलना लगातार उनके पिता से होती है। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी दो बच्चों के पिता हैं। जबसे उनके बेटे अकाय का जन्म हुआ तभी से फैंस उसे भारतीय क्रिकेटर का प्रिंस बता रहे हैं। कोहली की बेटी को लेकर भी ऐसी बातें की जा रही हैं। कोहली ने अपनी बेटी को लेकर किए गए सवालों के जवाब में बताया कि क्या उनकी बेटी वामिका क्रिकेटर बनेगी।

कोहली की बेटी को पसंद है बल्ला घुमाना

विराट कोहली ने आरसीबी के शेयर किए गए वीडियो में बताया कि उनकी तीन साल की बेटी बल्ले से खेलना पसंद करती है। कोहली ने कहा, ‘मेरी बेटी ने बल्ला उठाना शुरू कर दिया है। उसे बल्ला घुमाने में मजा आता है। लेकिन आखिर में यह उनका फैसला होगा कि वह क्रिकेटर बनना चाहते है या नहीं।’ कोहली ने साफ कर दिया कि वह अपने बच्चों पर क्रिकेट खेलने का दबाव नहीं डालेंगे।

लाइमलाइट से दूर हैं कोहली के बच्चे

कोहली ने अपने बच्चों को हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रखा है। कोहली की बेटी वामिका का जन्म 2021 में हुआ लेकिन अब तक कोहली या अनुष्का शर्मा ने उसका चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है।

साउथ अफ्रीका के दौरे पर मैच के दौरान ब्रॉडकास्टर ने जब कोहली की बेटी का चेहरा स्क्रीन पर दिखाया गया तो या स्टार कपल काफी नाराज हुआ था। उन्होंने भारत में पापराजी से भी अपील की थी कि वह उनके बच्चों की तस्वीरें न लें। इसी कारण कभी भी कोहली के बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हुई।

स्टार क्रिकेटर्स के बेटे भी टीम इंडिया के लिए खेले

भारत में कई ऐसे क्रिकेटर्स हुए हैं जिनके बेटे भी क्रिकेटर बने। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बेटे रोहन भारत के लिए खेले, 1983 के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए खेले। 100 शतक जमाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन क्रिकेटर हैं।

अर्जुन बीते कई सालों से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक वैसी सफलता नहीं मिली जैसी उनके पिता को उस उम्र में मिल गई थी। अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में भी खेल चुके हैं। हालांकि किसी भी क्रिकेटर की बेटी अब तक क्रिकेट के रास्ते पर नहीं गई है।