भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेद की अटकलबाजियां तेज होती जा रही है। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कलह की खबरों ने जोर पकड़ ली । रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं है और खिलाड़ी गुटों में बंट चुके हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अनबन की खबरों से साफ इनकार कर दिया था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों के बीच चल रहे मनमुटाव पर अपनी बात रखी। गावस्कर ने स्पोर्ट्सस्टार में अपने कॉलम में लिखा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा लोगों को कितना भी समझा लें कि सबकुछ ठीक है, लेकिन ये कहानी इतनी आसानी से खत्म होने वाली नहीं है। जब-जब रोहित शर्मा फ्लॉप होंगे और जल्दी आउट होंगे लोगों को लगेगा ऐसा वह जानबूझकर रहे हैं। लोगों को यह समझना होगा कि कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि इससे उसके टीम से ड्राप होने का खतरा रहता है।’
अपने कॉलम में गावस्कर ने आगे लिखा, ‘अगर रोहित ऐसा करते हैं तो उससे नुकसान उनका ही होगा। मतभेद जैसी खबरों की अफवाह टीम में मौजूद कुछ खिलाड़ी ही बाहर फैलाते हैं। वह जलन के कारण दूसरे खिलाड़ियों के बीच इस तरह की दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं। ऐसे हालात में इस तरह की खबरों को रोक पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। कोहली और रोहित की कोशिशों के बावजूद उनका यह झगडा काफी दिनों तक चलेगा।’
[bc_video video_id=”6059706633001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
गावस्कर ने लिखा, ‘मीडिया को जब भी मौका मिलेगा वह इस तरह की खबरों की छापने से नहीं चूकेगी। इस झगड़े की कहानी 20 साल बाद भी खत्म नहीं होगा।’ गावस्कर से पहले इस मामले पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा,‘‘मैदान के बाहर मतभेद हो सकते हैं लेकिन यह निर्भर करता है कि आप मैदान पर कैसा खेलते हो। हर किसी को इसी पहलू को देखना चाहिए।’’