Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE Score Updates: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के चौथे राउंड के मुकाबले बुधवार (31 दिसंबर 2025) को खेले जा रहे हैं। इस राउंड में राजस्थान, चंडीगड़, छत्तीसगढ़ जैसी टीमें पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी हैं। चौथे राउंड में बंगाल और जम्मू कश्मीर का मुकाबला 3 घंटे के अंदर ही खत्म हो गया।
सरफराज खान की 157 रन की पारी, मुंबई ने गोवा को दिया 445 का लक्ष्य; अर्जुन तेंदुलकर की जमकर पिटाई
चौथे राउंड में एक मैच का नतीजा निकल आया है। बंगाल ने जम्मू कश्मीर को 63 रन पर ऑल आउट किया और 10वें ओवर में ही 1 विकेट गंवाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। मुकेश कुमार और आकाशदीप ने 4-4 विकेट झटके। मोहम्मद शमी को दो सफलताएं मिलीं।
IND vs NZ: मोहम्मद शमी की होगी टीम इंडिया में वापसी, विश्व कप 2027 के प्लान से नहीं बाहर हुए ‘लाला’!
इसके अलावा मुंबई के सरफराज खान, बड़ौदा के अमित पासी और असम के सुमित ने शानदार शतकीय पारियां खेली हैं। वहीं पुडुचेरी के खिलाफ कर्नाटक के ओपनर मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल ने 200 प्लस की साझेदारी की।
सरफराज खान की 157 रन की पारी के बदौलत मुंबई ने गोवा के सामने 445 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। वहीं बड़ौदा ने 417 रन बनाए और क्रुणाल पंड्या समेत तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: दिल्ली को विकेट की तलाश
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम पहले 10 ओवर में ओडिशा का विकेट नहीं गिरा पाई। ओडिशा का स्कोर 55/0
स्वास्तिक समल- 27 (20)
ओम टी मुंडे- 22 (20)
मुंबई को अंगकृष रघुवंशी के रूप में पहला झटका लगा। वी. कौशिक ने उन्हें 11 रन पर आउट किया। यशस्वी जायसवाल 39 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। यशस्वी ने अर्जुन की क्लास लगाई और 4 ओवर में 28 रन तेंदुलकर ने खर्च किए।
मुंबई का स्कोर 10 ओवर 38/1
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: झारखंड ने जीता टॉस
झारखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मैच का टॉस करीब एक घंटे की देरी से हुआ है।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: यशस्वी-अंगकृष की धीमी बल्लेबाजी
मुंबई की टीम ने पहले 6 ओवर में सिर्फ 13 रन बनाए हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल 26 गेंद पर सिर्फ 12 रन बना पाए और अंगकृष रघुवंशी का 10 गेंद खेलने के बाद खाता भी नहीं खुला। अर्जुन तेंदुलकर ने 3 ओवर में 10 रन दिए और वासुकी कौशिक ने 3 ओवर में 1 मेडन के साथ 3 रन ही दिए।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: अर्जुन की कसी शुरुआत
गोवा के खिलाफ मुंबई की शुरुआत धीमी रही है। अर्जुन तेंदुलकर ने पहले दो ओवर में 9 रन दिए। मुंबई का स्कोर 3 ओवर के बाद 10/0
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: अभिषेक शर्मा बाहर, प्रभसिमरन कप्तान
अभिषेक शर्मा पंजाब के लिए चौथा मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह हिमाचल प्रदेश के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह टीम की कमान संभाल रहे हैं। हिमाचल की शुरुआत खराब रही और सुखदीप बाजवा ने तीसरे ओवर में दो विकेट लिए।
हिमाचल का स्कोर- 4/2 (2 ओवर)
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: चंडीगढ़ की खराब शुरुआत
विदर्भ के खिलाफ चंडीगढ़ की शुरुआत खराब रही है। टीम ने 6 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। नचीकेत भुते ने एक ओवर में दो विकेट निकाले।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: मोहम्मद शमी ने किया कामरान को आउट
मोहम्मद शमी ने कामरान इकबाल को आउट कर बंगाल को पहली सफलता दिलाई और जम्मू कश्मीर को पहला झटका दिया। आकाशदीप को भी एक सफलता मिली।
जम्मू कश्मीर का स्कोर: 2/2 (2.3 ओवर)
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: असम की बल्लेबाजी शुरू
असम की यूपी के खिलाफ बैटिंग शुरू हो चुकी है। सौरव दिहिंगिया और प्रद्युन सैकिया क्रीज पर हैं। यूपी के लिए कुनाल त्यागी और करण चौधरी ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
असम का स्कोर: 14/0 (2.3 ओवर)
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: झारखंड-तमिलनाडु मैच के टॉस में देरी
झारखंड और तमिलनाडु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला होना है। मैच के टॉस में गीली पिच के कारण देरी हुई है और अगला इंस्पेक्शन 9.20 AM पर होगा।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: दिल्ली ने जीता टॉस
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ओडिशा की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: गोवा की पहले गेंदबाजी
मुंबई के खिलाफ कांटे के मुकाबले में गोवा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मुंबई की कमान शार्दुल ठाकुर संभाल रहे हैं तो गोवा की कमान दीपराज गाओन्कर के हाथों में है।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: महाराष्ट्र और उत्तराखंड की प्लेइंग 11
महाराष्ट्र: अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, अंकित बावने, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रामकृष्ण घोष, राहुल त्रिपाठी, निखिल नाइक (विकेटकीपर), विक्की ओस्टवाल, सत्यजीत बच्छाव, राजवर्धन हांगरगेकर, प्रदीप दाधे।
उत्तराखंड: युवराज चौधरी, नवीन कुमार सिंह, कुनाल चंदेला (कप्तान), हर्ष राणा, जगदीश सुचित, शाश्वत दंगवाल, सौरभ रावत (विकेटकीपर), मयंक मिश्रा, अभय नेगी, देवेंद्र सिंह बोरा, आरव महाजन।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: राजस्थान की पहले बल्लेबाजी
राजस्थान की टीम ने केरल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। केरल की अगुवाई रोहन कुन्नूमल के कर रहे हैं और राजस्थान की कमान मानव सुथार के हाथों में है।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: कर्नाटक की पहले बल्लेबाजी
मजबूत कर्नाटक की टीम ने कमजोर पुडुचेरी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान मयंक अग्रवाल की यह टीम पहले खेलते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा कर सकती है।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: बंगाल ने चुनी गेंदबाजी
ग्रुप बी के कांटे की टक्कर में बंगाल का सामना जम्मू कश्मीर से होगा। दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। बंगाल ने चौथे राउंड के मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: उत्तराखंड ने जीता टॉस
उत्तराखंड ने महाराष्ट्र के खिलाफ टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ग्रुप सी में अभी तक दोनों टीमों ने पिछले तीन में से 1-1 मैच ही जीता है।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: असम ने जीता टॉस
असम ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। उत्तर प्रदेश की टीम की नजरें होंगी लगातार चौथा मुकाबला जीतने पर। रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल पर सभी की नजरें होंगी।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: पंजाब की पहले गेंदबाजी
हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इससे पहले दोनों टीमों ने पिछले तीन में से 2-2 मुकाबले जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता खिलाड़ी की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने वेंटीलेटर पर रखा; गिलक्रिस्ट ने बताया दोस्त का हाल
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: कुछ ही देर में शुरू होंगे मैच
चौथे राउंड के सभी मैचों का टॉस होने वाला है और कुछ ही देर में अपडेट्स आ जाएंगे। वहीं अब से तकरीबन 30 मिनट बाद 9 बजे से लाइव एक्शन शुरू होगा।
माहिका शर्मा से CSK की फैन तक, ये हैं साल 2025 में क्रिकेट के मैदान से वायरल हुईं मिस्ट्री गर्ल्स
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: इशान किशन के बिना उतरेगी झारखंड
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में तेजतर्रार शतक लगाने वाले इशान किशन अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद अपने वर्कलोड को मैनेज कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब भी जीता था।
कौन हैं खुशी मुखर्जी, जिन्होंने सूर्यकुमार यादव पर लगाया मैसेज करने का आरोप; ‘जय बजरंग बली’ से बोल्ड वेब सीरीज तक में कर चुकी हैं काम
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: रिंकू-जुरेल पर होगी नजर
यूपी की टीम पिछले तीनों मैच जीतकर आई है। स्टार परफॉर्मर ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह पर चौथे मुकाबले में भी नजरें होंगी। यूपी के सामने चौथे मैच में होगी तीन में से दो मैच हारने वाली असम की टीम।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: मजबूत कर्नाटक के सामने पुडुचेरी
अपने पिछले तीनों मैच जीतने वाली और पहले मैच में 416 रन का लक्ष्य हासिल करने वाली मजबूत कर्नाटक का सामना पुडुचेरी से होगा। पुडुचेरी ने पिछले तीनों मैच गंवाए हैं और पिछले मैच में कप्तान अमन खान का शर्मनाक रिकॉर्ड भी काफी चर्चा में था।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: अभिषेक शर्मा के सामने हिमाचल
अभिषेक शर्मा की कप्तानी वाली पंजाब की टीम का सामना हिमाचल प्रदेश से चौथे राउंड में होगा। दोनों टीमों ने पिछले तीन में दो-दो मैच जीते हैं। हिमाचल की कप्तानी इन्नेश महाजन कर रहे हैं।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: दिल्ली के लिए आसान मैच
दिल्ली का सामना चौथे मुकाबले में ओडिशा से होगा। कप्तान ऋषभ पंत वाली दिल्ली की टीम लगातार चौथी जीत दर्ज कर सकती है। नितीश राणा, प्रियांश आर्या जैसे धाकड़ खिलाड़ियों पर नजरें होंगी।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: गोवा की मुंबई से भिड़ंत
ग्रुप सी के मैच गोवा बनाम मुंबई पर सभी की नजरें होंगी। यह दोनों टीमें अभी तक तीनों मैच जीतकर आई हैं। गोवा में अर्जुन तेंदुलकर पर नजरें होंगी। वहीं मुंबई की टीम में मुशीर खान, सरफराज खान, कप्तान शार्दुल ठाकुर जैसे कई स्टार्स मौजूद हैं।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: टॉप पर काबिज ये टीमें
ग्रुप डी में दिल्ली, ग्रुप सी में मुंबई, ग्रुप बी में यूपी और ग्रुप ए में मध्य प्रदेश टॉप पर हैं। इन चारों टीमों ने अभी तक पिछले तीनों राउंड के सभी मैच जीते हैं।
