Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE Score Updates: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के चौथे राउंड के मुकाबले बुधवार (31 दिसंबर 2025) को खेले जा रहे हैं। इस राउंड में राजस्थान, चंडीगड़, छत्तीसगढ़ जैसी टीमें पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी हैं। चौथे राउंड में बंगाल और जम्मू कश्मीर का मुकाबला 3 घंटे के अंदर ही खत्म हो गया।
IND vs NZ: मोहम्मद शमी की होगी टीम इंडिया में वापसी, विश्व कप 2027 के प्लान से नहीं बाहर हुए ‘लाला’!
चौथे राउंड में एक मैच का नतीजा निकल आया है। बंगाल ने जम्मू कश्मीर को 63 रन पर ऑल आउट किया और 10वें ओवर में ही 1 विकेट गंवाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। मुकेश कुमार और आकाशदीप ने 4-4 विकेट झटके। मोहम्मद शमी को दो सफलताएं मिलीं।
इसके अलावा मुंबई के सरफराज खान, बड़ौदा के अमित पासी और असम के सुमित ने शानदार शतकीय पारियां खेली हैं। वहीं पुडुचेरी के खिलाफ कर्नाटक के ओपनर मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल ने 200 प्लस की साझेदारी की।
माहिका शर्मा से CSK की फैन तक, ये हैं साल 2025 में क्रिकेट के मैदान से वायरल हुईं मिस्ट्री गर्ल्स
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: इशान किशन के बिना उतरेगी झारखंड
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में तेजतर्रार शतक लगाने वाले इशान किशन अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद अपने वर्कलोड को मैनेज कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब भी जीता था।
कौन हैं खुशी मुखर्जी, जिन्होंने सूर्यकुमार यादव पर लगाया मैसेज करने का आरोप; ‘जय बजरंग बली’ से बोल्ड वेब सीरीज तक में कर चुकी हैं काम
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: रिंकू-जुरेल पर होगी नजर
यूपी की टीम पिछले तीनों मैच जीतकर आई है। स्टार परफॉर्मर ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह पर चौथे मुकाबले में भी नजरें होंगी। यूपी के सामने चौथे मैच में होगी तीन में से दो मैच हारने वाली असम की टीम।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: मजबूत कर्नाटक के सामने पुडुचेरी
अपने पिछले तीनों मैच जीतने वाली और पहले मैच में 416 रन का लक्ष्य हासिल करने वाली मजबूत कर्नाटक का सामना पुडुचेरी से होगा। पुडुचेरी ने पिछले तीनों मैच गंवाए हैं और पिछले मैच में कप्तान अमन खान का शर्मनाक रिकॉर्ड भी काफी चर्चा में था।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: अभिषेक शर्मा के सामने हिमाचल
अभिषेक शर्मा की कप्तानी वाली पंजाब की टीम का सामना हिमाचल प्रदेश से चौथे राउंड में होगा। दोनों टीमों ने पिछले तीन में दो-दो मैच जीते हैं। हिमाचल की कप्तानी इन्नेश महाजन कर रहे हैं।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: दिल्ली के लिए आसान मैच
दिल्ली का सामना चौथे मुकाबले में ओडिशा से होगा। कप्तान ऋषभ पंत वाली दिल्ली की टीम लगातार चौथी जीत दर्ज कर सकती है। नितीश राणा, प्रियांश आर्या जैसे धाकड़ खिलाड़ियों पर नजरें होंगी।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: गोवा की मुंबई से भिड़ंत
ग्रुप सी के मैच गोवा बनाम मुंबई पर सभी की नजरें होंगी। यह दोनों टीमें अभी तक तीनों मैच जीतकर आई हैं। गोवा में अर्जुन तेंदुलकर पर नजरें होंगी। वहीं मुंबई की टीम में मुशीर खान, सरफराज खान, कप्तान शार्दुल ठाकुर जैसे कई स्टार्स मौजूद हैं।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: टॉप पर काबिज ये टीमें
ग्रुप डी में दिल्ली, ग्रुप सी में मुंबई, ग्रुप बी में यूपी और ग्रुप ए में मध्य प्रदेश टॉप पर हैं। इन चारों टीमों ने अभी तक पिछले तीनों राउंड के सभी मैच जीते हैं।
Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE: कब शुरू होंगे मुकाबले?
भारतीय समयानुसार सभी मुकाबले सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा इस राउंड का हिस्सा नहीं हैं। विराट अब 6 जनवरी को दिल्ली के लिए खेलने उतरेंगे।
नमस्कार
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में होने वाले चौथे राउंड के मुकाबलों का अपडेट मिलेगा। इसके अलावा खेल की दुनिया की अन्य खबरें भी इस ब्लॉग के जरिए आपको मिलती रहेंगी।
