Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score Updates: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में मंगलवार (13 जनवरी) को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड -1 में पंजाब ने मध्य प्रदेश को 183 रन से हरा दिया। चौथे क्वार्टर फाइनल में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड नंबर 2 पर विदर्भ ने दिल्ली के खिलाफ 76 रन से जीत हासिल की।
इन जीतों के साथ पंजाब और विदर्भ ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। विजय हजारे ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल 15 जनवरी 2026 को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड नंबर 1 पर खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक और विदर्भ आमने-सामने होंगे।
कर्नाटक ने लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दूसरा सेमीफाइनल 16 जनवरी 2026 को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड नंबर 1 पर खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र और पंजाब की टीमें भिड़ेंगी।
Vijay Hazare Trophy, 2025/26
Delhi
224 (45.1)
Vidarbha
300/9 (50.0)
Match Ended ( Day – 4th Quarter Final )
Vidarbha beat Delhi by 76 runs
तीसरे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 345 रन बनाए। पंजाब के लिए कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 88, अनमोलप्रीत सिंह ने 70, नेहल वढेरा ने 56 और हरनूर सिंह ने 51 रन बनाए। रमनदीप सिंह 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
नमन धीर 23 और सनवीर सिंह 13 रन बनाकर आउट हुए। मध्य प्रदेश के लिए त्रिपुरेश सिंह और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए। आर्यन पांडे और कुलदीप सेन ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम 31.2 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई।
MP के 6 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
मध्य प्रदेश के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। मध्य प्रदेश का स्कोर एक समय 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 83 रन था। इसके बाद रजत पाटीदार ने त्रिपुरेश सिंह के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। रजत पाटीदार 40 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए।
रजत पाटीदार के पवेलियन लौटने के बाद 30 रन के भीतर शेष तीनों विकेट गिर गए। त्रिपुरेश सिंह 30 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। आर्यन पांडे 14 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। कुमार कार्तिकेय बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कुलदीप सेन आठ रन बनाकर नाबाद रहे।
दिल्ली को हरा विदर्भ सेमीफाइनल में पहुंचा
चौथे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयुष बदोनी की गैरमौजूदगी में इशांत शर्मा ने दिल्ली की कामन संभाली। विदर्भ ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 300 रन बनाए। विदर्भ के लिए यश राठौड़ ने 86, अथर्व तायडे ने 62 और ध्रुव शौरी ने 49 रन बनाए।
Vijay Hazare Trophy, 2025/26
Delhi
224 (45.1)
Vidarbha
300/9 (50.0)
Match Ended ( Day – 4th Quarter Final )
Vidarbha beat Delhi by 76 runs
रविकुमार समर्थ ने 23, यश कदम ने 19, रोहित बिनकर ने 15, नचिकेत भुटे ने 10, हर्ष दुबे ने 10 और अमन मोखड़े ने 6 रन बनाए। यश ठाकुर 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली के लिए इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, प्रिंस यादव और नितीश राणा ने 2-2 विकेट लिए।
दिल्ली की टीम 224 रन ही बना पाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 45.1 ओवर में 224 रन ही बना पाई। विदर्भ के नचिकेत भुटे ने 7.1 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट चटकाए। कप्तान हर्ष दुबे ने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। प्रफुल हिंगे ने 54 रन देकर दो विकेट लिए।
दिल्ली की ओर से वैभव कांडपाल और प्रियांश आर्या ने 28-28 रन बनाए, लेकिन नितीश राणा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। तेजस्वी दहिया 15 और मयंक गुसाईं 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेटकीपर अनुज रावत ने पारी संभालने की कोशिश की।
अनुज रावत का प्रयास व्यर्थ
अनुज रावत ने पहले हर्ष त्यागी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 46 रन फिर ऋतिक शौकीन के साथ सातवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। हर्ष त्यागी 27 और ऋतिक शौकीन 21 रन बनाकर आउट हुए। अनुज रावत 98 गेंद में 7 चौके की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए।
सातवें विकेट की साझेदारी टूटते ही 10 रन के भीतर बाकी तीनों विकेट गिर गए। नवदीप सैनी ने तीन रन बनाए। इशांत शर्मा पांच रन बनाकर आउट हुए। प्रिंस यादव एक रन बनाकर नाबाद रहे।
पंजाब प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर/कप्तान), हरनूर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, कृष भगत, सुखदीप बाजवा, मयंक मार्कंडे, गुरनूर बरार।
मध्य प्रदेश प्लेइंग इलेवन: यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर (कप्तान), रजत पाटीदार, अक्षत रघुवंशी, त्रिपुरेश सिंह, शुभम शर्मा, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, आर्यन पांडे, कुलदीप सेन।
दिल्ली प्लेइंग इलेवन: वैभव कांडपाल, प्रियांश आर्य, नितीश राणा, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक गुसाईं, तेजस्वी दहिया, हर्ष त्यागी, रितिक शौकीन, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा (कप्तान)
विदर्भ प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, ध्रुव शौरी, रविकुमार समर्थ, यश राठौड़, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), हर्ष दुबे (कप्तान), यश कदम, नचिकेत भुटे, यश ठाकुर, प्रफुल्ल हिंगे।
LIVE Cricket Score: अथर्व तायडे और ध्रुव शौरी क्रीज पर
विदर्भ ने 14 ओवर में 1 विकेट पर 67 रन बनाए। अथर्व तायडे 33 और ध्रुव शौरी 21 रन बनाकर क्रीज पर। 36 रनों की साझेदारी हुई।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: अथर्व तायडे और ध्रुव शौरी क्रीज पर
विदर्भ ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 51 रन बनाए। अथर्व तायडे 29 और ध्रुव शौरी 10 रन बनाकर क्रीज पर। 20 रनों की साझेदारी हुई।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह की अच्छी शुरुआत
पंजाब ने अच्छी शुरुआत की है। ओपनर प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ दिए हैं। पंजाब का स्कोर 11.1 ओवर में बगैर विकेट के 51 रन। प्रभसिमरन सिंह 31 और हरनूर सिंह 19 रन बनाकर क्रीज पर।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: पंजाब ने धीमी शुरुआत
पंजाब ने धीमी शुरुआत की है। पंजाब ने 7.4 ओवर में बगैर विकेट के 21 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह 8 और हरनूर सिंह 13 रन बनाकर क्रीज पर।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: नवदीप सैनी ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई
नवदीप सैनी ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। अमन मोखड़े को पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 गेंद पर 6 रन बनाए। अथर्व तायडे 19 और ध्रुव शौरी नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। विदर्भ ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 31 रन बनाए।
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE: पंजाब की बल्लेबाजी शुरू
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। हरनूर सिंह और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर। त्रिपुरेश सिंह ने मध्य प्रदेश के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 5 रन बने।
LIVE Cricket Score: दिल्ली के खिलाफ विदर्भ की बल्लेबाजी शुरू
दिल्ली के खिलाफ विदर्भ की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। अथर्व तायडे और अमन मोखड़े क्रीज पर। इशांत शर्मा ने दिल्ली के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। मोखड़े 1 और तायडे 1 रन बनाकर क्रीज पर।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: मध्य प्रदेश प्लेइंग इलेवन
यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर (कप्तान), रजत पाटीदार, अक्षत रघुवंशी, त्रिपुरेश सिंह, शुभम शर्मा, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, आर्यन पांडे, कुलदीप सेन।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: पंजाब की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर/कप्तान), हरनूर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, कृष भगत, सुखदीप बाजवा, मयंक मारकंडे, गुरनूर बरार।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: विदर्भ प्लेइंग इलेवन
अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, ध्रुव शौरी, रविकुमार समर्थ, यश राठौड़, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), हर्ष दुबे (कप्तान), यश कदम, नचिकेत भुटे, यश ठाकुर, प्रफुल्ल हिंगे।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score: दिल्ली प्लेइंग इलेवन
वैभव कांडपाल, प्रियांश आर्य, नितीश राणा, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक गुसाईं, तेजस्वी दहिया, हर्ष त्यागी, रितिक शौकीन, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा (कप्तान)
विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली ने विदर्भ के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। आयुष बदोनी की गैरमौजूदगी में इशांत शर्मा दिल्ली की कामन संभाल रहे हैं।
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: मध्य प्रदेश ने पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी चुनी
विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: मध्य प्रदेश का स्क्वाड
यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर (कप्तान), अक्षत रघुवंशी, त्रिपुरेश सिंह, शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, सारांश जैन, शिवांग कुमार, कुमार कार्तिकेय, आर्यन पांडे, हरप्रीत सिंह भाटिया, राहुल बाथम, ऋषभ चौहान, हर्ष गवली, माधव तिवारी, मंगेश यादव, ऋतिक टाडा।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: पंजाब का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, रमनदीप सिंह, कृष भगत, हरप्रीत बरार, सुखदीप बाजवा, मयंक मारकंडे, गुरनूर बरार, रघु शर्मा, सनवीर सिंह, सलिल अरोड़ा, उदय सहारन, गौरव चौधरी, जशनप्रीत सिंह, सुमित शर्मा।
vijay hazare trophy live score: विदर्भ का स्क्वाड
अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, ध्रुव शौरी, रविकुमार समर्थ, यश राठौड़, हर्ष दुबे (कप्तान), यश कदम, नचिकेत भुटे, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, अक्षय वाडकर, दर्शन नालकंडे, शुभम दुबे, गणेश भोसले, दीपेश परवानी, प्रफुल्ल हिंगे।
vijay hazare trophy live score: दिल्ली का स्क्वाड
वैभव कांडपाल, प्रियांश आर्या, नितीश राणा, अनुज रावत (विकेटकीपर), तेजस्वी दहिया, हर्ष त्यागी, ऋतिक शौकीन, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा, सार्थक रंजन, सिमरजीत सिंह, यश ढुल, रोहन राणा, दिविज मेहरा, अर्पित राणा, आयुष डोसेजा।
Vijay Hazare Trophy 2026 LIVE Score Updates: चौथा क्वार्टर फाइनल
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का चौथा क्वार्टर फाइनल बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड -1 में दिल्ली और विदर्भ के बीच खेला जाएगा।
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: विजय हजार ट्रॉफी का तीसरा क्वार्टर फाइनल
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का तीसरा क्वार्टर फाइनल बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड -2 में पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा।
नमस्कार!
नमस्कार! विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे और चौथे क्वार्टर फाइनल के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। विजय हजारे ट्रॉफी और खेल जगत से जुड़ी जानकारी के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहें।
