Vijay Hazare Trophy 2025, Schedule, Squad, Player List, Live Streaming: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड के मुकाबले शुक्रवार यानी 26 दिसंबर को खेले जाएंगे। शुक्रवार को एक बार फिर से इस घरेलू टूर्नामेंट में कई भारतीय स्टार प्लेयर जैसे कि रोहित शर्मा, विराट कोहली अपने बल्ले से दम दिखाते नजर आएंगे।
इन सबके अलावा अन्य कई उभरते हुए खिलाड़ी भी दूसरे राउंड में एक बार फिर से अपनी योग्यता साबित करने मैदान पर उतरेंगे जिसमें वैभव सूर्यवंशी जैसे प्लेयर शामिल हैं। पहले राउंड में शतक लगाने वाले रोहित-विराट से दूसरे राउंड में भी इसी तरह की बैटिंग की उम्मीद रहेगी। दूसरे राउंड के मुकाबले आप किस तरह से लाइव देख सकते हैं या फिर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां की जाएगी इसके बारे में जानते हैं।
भारत में कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड में कोहली की दिल्ली और रोहित की मुंबई के मैच कहीं भी लाइव स्ट्रीम नहीं होंगे। सभी 38 टीमें एक ही दिन अपने मैच खेलेंगी और ब्रॉडकास्टिंग की सुविधाएं सिर्फ दो जगहों पर लगाई गई हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड के कौन से मैच लाइव स्ट्रीम होंगे?
असम बनाम जम्मू और कश्मीर ग्रुप B और झारखंड बनाम राजस्थान ग्रुप A के दूसरे राउंड के मैच शुक्रवार को JioHotstar पर लाइव स्ट्रीम होंगे।
भारत में विराट कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मैचों का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर कहां देखें?
विराट कोहली की दिल्ली और रोहित शर्मा की मुंबई के विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मैच कहीं भी लाइव टेलीकास्ट नहीं होंगे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मैच कब और कहां होंगे?
विराट कोहली की दिल्ली का मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में गुजरात से होगा, जबकि रोहित शर्मा की मुंबई का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उत्तराखंड से होगा। दोनों मैच सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 मैचों का टॉस कब होगा?
विराट कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 मैचों का टॉस सुबह 8.30 बजे होगा।
