Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Streaming: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज बुधवार (24 दिसंबर 2025) से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के एलीट राउंड में 32 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए, बी, सी और डी सभी में 8-8 टीमें मौजूद हैं। सबसे ज्यादा चर्चा का विषय इस बार विजय हजारे ट्रॉफी के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का इसमें हिस्सा लेना है।
यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाता है। इसमें सभी टीमें पहले ग्रुप स्टेज में अपने ग्रुप की सभी टीमों से एक-एक बार भिड़ेंगी। उसके बाद सुपर लीग में दो ग्रुप बनेंगे, क्वालिफाई करने वाली चार-चार टीमें एक ग्रुप में होंगी। फिर यहां से दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और फिर दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल में खिताबी भिड़ंत होगी।
Vijay Hazare Trophy 2025: फॉर्मेट, स्क्वाड, ग्रुप और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव प्रसारण से जुड़ी जानकारी:-
- क्या फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में टीवी या ओटीटी पर लाइव देख पाएंगे?
- आपको बता दें कि फैंस के लिए यह बेहद बुरी खबर है कि विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मैच जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नजर आएंगे, उनकी लाइव स्ट्रीमिंग या लाइव प्रसारण कहीं भी नहीं होगा। दरअसल लाइव प्रसारण की सुविधा सिर्फ दो वेन्यू पर है और वह हैं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम। इन दोनों वेन्यू पर होने वाले मैचों का ही लाइव कवरेज होगा।
- कहां देख पाएंगे अहमदाबाद और राजकोट में होने वाले मैचों का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग?
- अहमदाबाद और राजकोट में 24 दिसंबर को क्रमश: पुडुचेरी बनाम तमिलनाडु और हैदराबाद बनाम उत्तर प्रदेश के मैच होंगे। इन दोनों मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
- कितने बजे शुरू होंगे विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मैच?
- विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सभी मुकाबले तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएंगे।
- कहां और किसके सामने उतरेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली?
- रोहित शर्मा की टीम मुंबई अपना पहला मुकाबला बुधवार (24 दिसंबर 2025) को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ खेलने उतरेगी। वहीं विराट कोहली की दिल्ली का पहला मुकाबला बुधवार (24 दिसंबर 2025) को आंध्र प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
