Vijay Hazare Trophy Final 2019: कर्नाटक ने शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर 2019 को विजय हजारे 50 ओवर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। उसने चौथी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में उसने तमिलनाडु को VJD Method के आधार पर 60 रन से हरा दिया।
VJD Method एक तरह से DLS (Duckworth, Lewis and Sterne) Method का वैकल्पिक नियम है। शुरुआत में इसे इंडियन क्रिकेट लीग में लागू किया गया था। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी इसका नियम का इस्तेमाल किया जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे और पांचवें सीजन में भी इसका इस्तेमाल हो चुका है।
इस मैच में कर्नाटक ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। तमिलनाडु की टीम 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑलआउट हो गई। कर्नाटक की ओर से लोकेश राहुल और देवदत्त पड्डीकल ने पारी की शुरुआत की। कर्नाटक ने 23 ओवर में एक विकेट खोकर 146 रन बना लिए थे, तभी बारिश शुरू हो गई। उस समय लोकेश राहुल 52 और मयंक अग्रवाल 69 रन बनाकर खेल पर थे। बाद में बारिश रुकती नहीं देखकर अंपायरों ने VJD Method अपनाया और कर्नाटक को 60 रन से विजेता घोषित कर दिया।
कर्नाटक की जीत में उसके गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 9.5 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में हैट्रिक भी बनाई। अभिमन्यु मिथुन विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले कर्नाटक के पहले गेंदबाज बन गए हैं। खास यह भी है कि आज उनका जन्मदिन भी है।
तमिलनाडु की ओर से ओपनर अभिनव मुकुंद हाइएस्ट स्कोरर (85 रन, 110 गेंद) रहे। उन्होंने बाबा अपराजित के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी भी की। बाबा अपराजित 66 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा विजय शंकर 38, शाहरुख खान 27, दिनेश कार्तिक 11 और एम मोहम्मद 10 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
बारिश रुकते नहीं देख कर अंपायरों ने वीजेडी मैथेड के आधार पर कर्नाटक को विजेता घोषित कर दिया। कर्नाटक ने चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी 50 ओवर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है।
बारिश के कारण खेल रुक गया है। जिस समय बारिश शुरू हुई, उस समय कर्नाटक ने 23 ओवर में एक विकेट खोकर 146 रन बना लिए थे। लोकेश राहुल 52 और मयंक अग्रवाल 69 रन बनाकर क्रीज पर थे।
कर्नाटक की टीम धीरे-धीरे फाइनल जीतने के करीब बढ़ रही है। मयंक अग्रवाल ने तेज गति से बल्लेबाज करते हुए अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस पारी में मयंक ने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हो गई है। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। राहुल 42 गेंद में 29 रन बना संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कर्नाटक की ओर से लोकेश राहुल और देवदत्त पड्डीकल ने पारी की शुरुआत की। राहुल ने चौथी ही गेंद पर चौका जड़कर अपना खाता खोला। टीम का खाता एक्स्ट्रा रन से खुला था।
अभिमन्यु मिथुन विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले कर्नाटक के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले इस टूर्नामेंट में कर्नाटक का कोई भी गेंदबाज ऐसा कारनामा नहीं कर पाया था।
तमिलनाडु की पारी का आखिरी ओवर अभिमन्यु मिथुन करने आए। उन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर शाहरुख खान को मनीष पांडे के हाथों कैच कराया। चौथी गेंद पर एम मोहम्मद को देवदत्त पड्डीकल ने लपका। पांचवीं गेंद पर मुरुगुन अश्विन ने कृष्णप्पा गौतम को अपना कैच थमा दिया।
तमिलनाडु के 250 रन पूरे हो चुके हैं। एम मोहम्मद ने वी कौशिक की गेंद पर एक रन लेकर तमिलनाडु को 250 के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, अगले ही ओवर में तमिलनाडु को झटका लगा, जब शाहरुख खान अभिमन्यु मिथुन का शिकार बन गए।
विजय शंकर अभी अपना पैड भी नहीं उतार पाए थे कि वॉशिंगटन सुंदर भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। वी कौशिक की गेंद पर मनीष पांडे ने उनका आसान सा कैच लपक लिया। सुंदर के आउट होने के समय तमिलनाडु का स्कोर 47 ओवर में 230 रन था।
कार्तिक के बाद विजय शंकर भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। टीम का स्कोर जब 224 रन था, तब वे अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर करुण नायर को अपना कैच थमा बैठे। उन्होंने 35 गेंद पर 38 रन की पारी खेली।
तमिलनाडु की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। बाबा अपराजित के बाद कप्तान और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी आउट हो गए। कार्तिक जब आउट हुए तब तमिलनाडु का स्कोर 41.4 ओवर में 193 रन था। बाबा 66 और कार्तिक 11 रन बनाकर आउट हुए।
अभिनव मुकुंद अपना शतक पूरा करने से चूक गए। वे 110 गेंद पर 85 रन बनाकर आउट हुए। प्रतीक जैन की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने उनका कैच पकड़ा। वे जब आउट हुए तब तमिलनाडु के खाते में 31 ओवर में 148 रन थे।
अभिनव मुकुंद और बाबा अपराजित के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। अभिनव के बाद बाबा भी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। 28 ओवर के बाद तमिलनाडु का स्कोर 2 विकेट पर 132 रन है।
अभिनव मुकुंद ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने प्रतीक जैन के ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की। उनके अर्धशतक के साथ ही तमिलनाडु का स्कोर 19 ओवर में 2 विकेट पर 74 रन हो गया है।
ओपनर अभिनव मुकुंद अभी क्रीज पर टिके हुए हैं। उन्होंने बाबा के साथ मिलकर अब तक 58 गेंद पर 37 रन जोड़ लिए हैं। वे 42 रन पर खेल रहे हैं। अभिनव भारत के लिए भी खेल चुके हैं।
10 ओवरों का खेल हो चुका है, लेकिन तमिलनाडु की हालत पतली है। वह 32 रन ही बना पाई है, जबकि 2 विकेट गंवा चुकी है।
रविचंद्रन अश्विन 13 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें वी कौशिक ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। वे जब आउट हुए तब तमिलनाडु का स्कोर 8 ओवर में सिर्फ 24 रन था। अश्विन की जगह बाबा अपराजित क्रीज पर आए।
मुरली विजय के आउट होने पर कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक अप्रत्याशित फैसला लिया। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को फर्स्ट डाउन भेजा। इस समय मैदान पर अश्विन और अभिनव मुकुंद क्रीज पर हैं।
दिनेश कार्तिक (कप्तान), अभिनव मुकुंद, मुरली विजय, बाबा अपराजिता, विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, रविचंद्रन अश्विन, एम मोहम्मद, मुरुगन अश्विन, टी नटराजन।
मनीष पांडे (कप्तान), लोकेश राहुल, देवदत्त पड्डीकल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, रोहन कदम, प्रवीण दुबे, कृष्णप्पा गौतम, अभिमन्यु मिथुन, वी कौशिक, प्रतीक जैन।
तमिलनाडु की ओर से मुरली विजय और अभिनव मुकुंद पारी की शुरुआत करने आए हैं। लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मुरली विजय बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
कर्नाटक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। स्टार खिलाड़ियों की भरमार वाली इस टीम के पास विजय हजारे ट्रॉफी को अपने नाम करने को शानदार मौका है। देखना होगा कि वह किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरती है।