दिल्ली डेयर डेयरविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मैच में शानदार फील्डिंग देखने को मिली। इस दौरान श्रेयस अय्यर और बेन स्टोक्स ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग के चलते फैंस से खूब तारीफ बटोरीं। दिल्ली डेयरडेविल्स के दिए गए 168 रन के लक्ष्य को चेज करते हुए आरपीएस के बैट्समैन स्टीव स्मीथ ने जहीर के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जोरदार प्रहार कर छक्का लगाना चाहा। मगर लेग साइड की बॉउंड्री पर खड़े श्रेयस ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया।
दिल्ली के बैट्समैन श्रेयस अय्यर ने तकरीबन हवा में उड़ते हुए इस छक्के का बचाव किया। श्रेयस ने पहले तो गेंद को बाउंड्री से टकराने से पहले ही हवा में उड़ते हुए गेंद को हाथ से रोका फिर बगल के खिलाडी ने गेंद विकटकीपर को थ्रो कर दी। श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त ढंग से एक छक्के का बचाव किया। श्रेयस के इस शानदार प्रयास को देखकर सभी दर्शक, खिलाडी समेत अंपायर तक दंग रह गए। निश्चित तौर पर इसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्रिकेट में ऐसे हैरान कर देने वाले कारनामे कभी-कभी ही देखने को मिलते हैं। ऐसे में स्टेडियम में मौजूद सभी ने तालियां बजाकर श्रेयस का उत्साह बढ़ाया।
इसी मैच में एक बार और जबरदस्त फील्डिंग देखने को मिली। दिल्ली डेयरडेविल्स के अमित मिश्रा ने छक्का लगाने की कोशिश की। मगर आरपीएस के बेन स्टोक्स ने इस छक्के को कैच में बदल डाला। स्टोक्स के इस कैच को देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए। दरअसल, अमित मिश्रा का गेंद पर प्रहार इतना जोरदार था कि गेंद बांउड्री लाइन के पार ही गिरने वाली थी। इसी बीच दौड़ते हुए बेन स्टोक्स आए और इस छक्के का बचाव किया। हैरान करने वाली बात यह रही कि स्टोक्स ने छक्के का बचाव तो किया ही साथ ही साथ कैच भी लपक लिया।
स्टोक्स ने सबसे पहले तो ऊपर उछलकर गेंद को लपका और फिर हवा में उछाल दिया। इसके बाद वह बांउड्री लाइन के अंदर दौड़कर आए और गेंद को कैच कर लिया। स्टोक्स का यह अटेंप्ट देखकर वाकई में हैरान कर देने वाला रहा। आईपीएल-10 में ऐसे तो कई और जोरदार कैच लपके गए हैं मगर स्टोक्स यह कैच उन सभी में बेस्ट है। बता दें कि इस मैच का परिणाम दिल्ली डेयरडेविल्स के पक्ष में रहा। दिल्ली ने भले ही यह मैच पुणे को हराकर जीत लिया हो मगर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा।
