राइजिंग पुणे सुपरजाएंट आईपीएल के 10वें सीजन में अभी अच्‍छे रंग में नजर आ रही है। टीम नौ में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। वह प्‍लेऑफ की दौड़ में है। उसके पास अभी पांच मैच बचे हुए हैं। टीम ने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आसानी से पीट दिया था। उसके गेंदबाजों ने 157 रन के लक्ष्‍य को भी आसानी से बचा लिया था। पुणे के अच्‍छे प्रदर्शन से खिलाड़ी भी शानदार मूड में लग रहे हैं और काफी मस्‍ती करते हुए नजर आ रहे हैं। एमएस धोनी, अजिंक्‍य रहाणे और बेन स्‍टोक्‍स का एक वीडियो टीम के प्रायोजक गल्‍फ ऑयल ने पोस्‍ट किया है। इसमें तीनों खिलाड़ी सवालों के मस्‍ती भरे जवाब दे रहे हैं।

जब उनसे पूछा गया कि वे अपना सीक्रेट किसके साथ शेयर करेंगे। इस पर रहाणे कहते हैं कि वे अपना सीक्रेट एमएस धोनी के साथ शेयर करेंगे। वहीं स्‍टोक्‍स ने फाफ डु प्‍लेसिस को चुना। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने कहा कि वे अपना सीक्रेट अपने पास ही रखेंगे। वहीं किस खिलाड़ी को नहीं बताएंगे के जवाब में तीनों ने अशोक डिंडा का नाम लिया।

जब उनसे पूछा गया कि अगर आपको 10 लाख डॉलर मिले तो टीम के किस अन्‍य साथी के साथ शेयर करेंगे। इस पर अजिंक्‍य रहाणे ने कहा कि वे सभी के साथ शेयर करेंगे। बेन स्‍टोक्‍स का जवाब था कि वे किसी से शेयर नहीं करेंगे। धोनी ने पहले तो कहा कि शेयर क्‍यों करें। फिर कहा कि अगर ऐसा करना ही पड़े तो वे अशोक डिंडा के साथ करेंगे। वहीं महिलाओं के बीच पुणे का कौनसा खिलाड़ी सबसे ज्‍यादा मशहूर है तो बेन स्‍टोक्‍स और रहाणे ने बिना ज्‍यादा समय लिए धोनी का नाम लिया। लेकिन धोनी ने फाफ डु प्‍लेसिस का नाम लिया।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम में ऐसा खिलाड़ी जो बॉलीवुड में हीरो बन सकता हो और कौन विलेन बन सकता है। बेन स्‍टोक्‍स ने इस बारे में कहा कि एमएस धोनी हीरो हैं जबकि स्‍टीव स्मिथ विलेन हैं। उनके जवाब को सुनकर वहां मौजूद हंसने लगे। एड शीरीन के गाने ‘शेप ऑफ यू’ पर पुणे का कौनसा खिलाड़ी सबसे बढि़या डांस कर सकता है। अजिंक्‍य रहाणे ने स्‍टोक्‍स का नाम लिया। वहीं धोनी ने ऑस्‍ट्रेलिया के डेन क्रिश्चियन को चुना।