क्रिकेट के मैदान पर विकेट लेने के बाद गेंदबाजों को जश्न मनाते आपने अक्सर देखा होगा। लेकिन एक गेंदबाज ने विकेट मिलने पर ऐसा जश्न मनाया कि यह जश्न उसपर भारी पड़ गया। जश्न मनाते-मनाते यह खिलाड़ी अचानक ही मैदान पर बैठ गया और दर्द से कराह उठा। यह घटना हुई है पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के साथ। जिम्बाब्वे के साथ खेल गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराया। लेकिन इस मैच के दौरान पाकिस्तान के एक गेंदबाज की गर्दन लचक गई। जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में हसन अली ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रेयान मरे को बोल्ड किया। विकेट लेने के बाद जब उन्होंने विकेट लेने का जश्न मनाया तो उनकी गर्दन में हल्का झटका आ गया और वो मैदान पर ही बैठ गए। इसके बाद साथी खिलाड़ी उनके पास आ गए। हालांकि हसन अली किसी गंभीर चोट से तो बच गए लेकिन उस वक्त गर्दन लचकने से वो कराह उठे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

अब सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के सामने आने के बाद इस पर मजे लेने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा की ‘मुझे आशा है कि अगली बार जब वो बाघा बॉर्डर पर इसे दोहराना की कोशिश करेंगे तो उन्हें यह घटना याद रहेगी। उन्हें सैन्य बलों और देश के लिए सम्मान करना चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कोई अपराध नहीं हुआ। लेकिन भविष्य के लिए एक अच्छी सीख जरूर मिली है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इसके लिए सॉरी कहने की जरूरत महसूस नहीं होती। वर्ल्ड क्रिकेट का यह सबसे खराब जश्न है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘यह खिलाड़ी गेंदबाजी के योग्य हो सकता है लेकिन खेल के दूसरे पहलुओं के लिए योग्य नहीं है।’

आपको बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराया था। तेज गेंदबाज हसन अली ने मैच में 32 रन देकर 3 विकेट झटके थे। पाकिस्तान ने विरोधी टीम को 194 रन पर ढेर किया और 36 ओवर में ही 1 विकेट खोकर 195 रन बना लिए। पाक टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। तीसरा मुकबला 18 जुलाई को खेला जाएगा।